logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

यूपी DGP की कानून-व्यवस्था और अपराध को साथ जोड़कर नहीं देखने की नसीहत

राज्य में लगातार बढ़ते अपराध और खराब कानून-व्यवस्था को लेकर निशाने पर आए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने मीडिया को 'कानून-व्यवस्था' और 'अपराध' को अलगर कर देखे जाने की नसीहत दी है।

Updated on: 10 Jun 2017, 11:44 PM

highlights

  • उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने मीडिया को 'कानून-व्यवस्था' और 'अपराध' को अलगर कर देखे जाने की नसीहत दी है
  • योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था की खराब हालत को लेकर लगातार सुर्खियों में है

New Delhi:

राज्य में लगातार बढ़ते अपराध और खराब कानून-व्यवस्था को लेकर निशाने पर आए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने मीडिया को 'कानून-व्यवस्था' और 'अपराध' को अलगर कर देखे जाने की नसीहत दी है।

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था की खराब हालत को लेकर लगातार सुर्खियों में है।

यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और अपराध को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। सीतापुर में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत नियंत्रण में है।

सीतापुर में अपराधियों ने एक कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी थी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

सहारनपुर हिंसा को लेकर सिंह ने कहा राज्य सरकार इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज चुका है। पांच मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ठाकुरों और दलितों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

और पढ़ें:भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर में इंटरनेट बंद