logo-image

BREAKING NEWS : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एके सीकरी को NALSA का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया

देश दुनिया के पूरे दिन की सारी खबरें देश के प्रमुख चैनल न्यूज स्टेट (New State) के जरिए आप लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

Updated on: 01 Jan 2019, 01:26 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के ठाणे में कोपरी इलाके में एक गोदाम में लगी आग

ठाणे: कोपरी इलाके में रसिका डेकोरेटर्स के एक गोदाम में तड़के करीब 1:50 बजे लगी आग. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां. अभी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.

 

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एके सीकरी को NALSA का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एके सीकरी को राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. यह मनोनयन 31 दिसंबर, 2018 से प्रभावी होगा.



calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

बेंगलुरू : नए साल के मौके पर महिला के साथ हुई छेड़छाड़  


बेंगलुरू में एक महिला ने नए साल की पूर्व संध्या पर रिचमंड सर्कल पर सोमवार देर रात 1 बजे उसके साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक, जब उसके पति ने रोकने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया गया. महिला ने पुलिस हेल्पलाइन में शिकायत की. अशोक नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


 



calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में 8 की मौत


उत्तर प्रदेश में मंगलवार को नए साल के मौके पर एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है. राज्य के चंदौली जिले में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोग मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने आईएएनएस को बताया कि एक ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती गांव इलिया में सड़क किनारे बसी एक दलित बस्ती में जा घुसा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

NIA ने आज फिर उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छापे मारे


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पांच ठिकानों पर छापे मार रही है. ये छापे आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल के सिलसिले में पिछले सप्ताह मारे गए छापों से ही जुड़े हैं.


 



calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

81 साल की उम्र में अभिनेता कादर खान का लंबी बीमारी के चलते आज हुआ निधन


81 साल की उम्र में अभिनेता कादर खान का लंबी बीमारी के चलते आज हुआ निधन