logo-image

BREAKING NEWS : लखनऊ में युवा कुम्भ का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में सीएम योगी पहुंचे

देश दुनिया के पूरे दिन की सारी खबरें देश के प्रमुख चैनल न्यूज स्टेट (New State) के जरिए लोगों तक पहुंचाई जा रही है

Updated on: 23 Dec 2018, 11:01 AM

नई दिल्ली:

सबरीमाला मंदिर : SC से हरी झंडी मिलने के बाद आज 50 महिलाएं करेंगी मंदिर में जाने का प्रयास

पिछले दिनों केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद आज 50 महिला श्रद्धालु मंदिर में जाने का प्रयास करेंगी.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

लखनऊ में युवा कुम्भ का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में सीएम योगी भी पहुंचे


लखनऊ में युवा कुम्भ के आयोजन में खेल, कला, संस्कृति और सियासत से जुड़े युवा सेलिब्रिटी भी हिस्सा लेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल युवा कुंभ में पहुंचे.

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

शीत लहर का कहर, हरियाणा के करनाल में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिरा


इसके अलावा गुरुग्राम में 1.4 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 2.7 डिग्री सेल्सियस और रोहतक में 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.



calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

इंडोनेशिया में सुनामी के कहर से 43 लोगों की हुई मौत, 600 घायल


इंडोनेशिया में सुनामी के चलते अबतक कम से कम 43 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 600 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि यहां शनिवार रात को आई सुनामी की वजह से तटीय क्षेत्र में बनी दर्जनों इमारतें धराशाई हो गईं हैं. वहीं मेट्रोलॉजी एवं जियो फिजिक्‍स एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि इस सुनामी की वजह अनक क्राकाटाओ में समुद्र के भीतर चट्टानें खिसकना हो सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस द्वीप का निर्माण क्राकाटाओ ज्‍वालामुखी के लावा से हुआ है. इस ज्‍वालामुखी में आखिरी बार अक्‍टूबर में विस्‍फोट हुआ था.