logo-image

BREAKING NEWS : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक घर की दीवार गिरने से तीन बच्चों सहित चार की मौत

pm modi, narendra modi, up news mp news punjab news, delhi news, ncr news ,rajasthan news, Himachal news, maharastra news, bihar news, chattisgarh news live, breaking updates, hindi news, news updates, india news, breaking news

Updated on: 09 Feb 2019, 12:41 PM

नई दिल्ली:

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक घर की दीवार गिरने से तीन बच्चों सहित चार की मौत


 



calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद : जीडीए को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए 18 बाबुओं के कार्यक्षेत्र बदले


जीडीए में बाबुओ की बार- बार शिकायते मिलने और जीडीए को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने 18 बाबुओं के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए.


वहीं जिस बाबू ने कार्यभार संभालने में ढीला-ढाली की तो उस पर कार्यवाही होगी.

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

कुशीनगर में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस नेता ने सरकार पर लगाए आरोप


कुशीनगर में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर आज कांग्रेस के विधान मंडल दल के नेता और तमकुही राज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूज़ स्टेट से बात करते हुए विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से जिले के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को अपने इलाके में जहरीली शराब के अवैध धंधे के बारे में लिख चुके हैं और सदन में भी आवाज़ उठा चुके हैं. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और यह मौतें इसी लापरवाही का नतीजा है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस पूरे इलाके में करोड़ों रुपए के लेनदेन का काम यह कच्ची शराब के कारोबारी कर रहे हैं और लोगों की जान जा रही है.

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

कानपुर : सचेंडी थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता


कानपुर : सचेंडी थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता. पुलिस ने यहां नकली शराब से भरा ट्रक और एक कार को किया जब्त. इसी के साथ 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. करीब 23 हजार बोतल देशी नकली ब्रांड की शराब ज़ब्त की गई है. पिछले साल सचेंडी में ही जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थीं.

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कम्प्यूटरीकृत मोबाइल बस कक्षा का उद्घाटन किया


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कम्प्यूटरीकृत मोबाइल बस कक्षा 'एचपी वर्ल्ड ऑन व्हील्स' का उद्घाटन किया.



calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

शिलांग में सीबीआई ऑफिस के पास सुरक्षा सख्त, आज यहीं होगी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ


 



calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

2010 बैच के 23 आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन


2010 बैच के 23 आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान में हुए प्रमोट.  लखनऊ के SSP कलानिधि नैथानी को भी हुआ प्रमोशन, संजीव त्यागी, वैभव कृष्ण, प्रभाकर चौधरी, हिमांशु कुमार, कुंतल किशोर, पूनम गौरव सिंह, हरीश चंदर, रौठर किरीट कुमार हरिभाई, सत्येंद्र कुमार, शिवहरि मीना,सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, शगुन गौतम,अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रमोट, अखिलेश कुमार निगम,लल्लन सिंह प्रमोट, महेंद्र यादव,लल्लन राय,अजय शंकर राय, राहुल यादुवेंद्र,कमलेश्वरी चंद,लालाराम हुए प्रमोट.

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

लूटपाट का विरोध करने पर दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को मारी गोली


दिल्ली में गुरुवार देर रात बेदी राम नाम के एक दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को लूटपाट का विरोध करने पर विजय घाट के पास अंडरपास में गोली मार दी गई. बेदी राम ड्यूटी से आ रहे थे तभी उन्हें गोली मारी गई. गोली मारकर आरोपी फरार हो गए एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है, बताया गया कि गोली लूटपाट की वजह से मारी गई.

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

दिल्ली : पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने की रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात



calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

गुर्जर आंदोलन : राजस्थान में 7 ट्रेनों का रूट बदला गया, 1 को किया गया रद्द, कई और ट्रेनें भी प्रभावित


 


 




calenderIcon 07:57 (IST)
shareIcon

कर्नूल: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के लिए एक वकील ने नांदयाल कोर्ट में ही खुदकुशी की कोशिश की




calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

वाराणसी: योगी आदित्यनाथ ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण