logo-image

ताजमहल संरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, यूपी सरकार सौंपेगी विस्तृत प्लान

उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में तजामहल को प्रदूषण से बचाने के लिए शुक्रवार को एक संरक्षण योजना पेश करेगी।

Updated on: 08 Dec 2017, 09:49 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए शुक्रवार को एक संरक्षण योजना पेश करेगी। इससे पहले कोर्ट ने ताजमहल के संरक्षण को लेकर रिपोर्ट मांगी थी।

पर्यावरणविदों के एक दलील पर कोर्ट ने ऐतिहासिक स्मारक की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर सुनवाई के दौरान कहा था कि ताजमहल के आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं।

कोर्ट ने कहा था कि ताजमहल के पास बहुस्तरीय कार पार्किंग के निर्माण पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश जारी किया था। साथ ही ऐतिहासिक इमारत को प्रदूषणकारी गैसों से भी बचाने के प्रयास करने का आदेश दिया था।

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ताज ट्रैपीजियम जोन (टीटीजी) प्राधिकरण को विस्तृत कार्य योजना के साथ कोर्ट में हाजिर होने को कहा था जिससे कि इस मुगल मकबरे को सुरक्षित रखा जा सके।

इसे भी पढ़ेंः ताज महल मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी मंजूरी, कहा- पर्यटकों को चलकर आने दें

इससे पहले राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने राज्य सरकार को कहा था कि आसपास के अवैध रेस्टोरेंटों को हटाया जाए और पेड़ लगाया जाए जिससे कि इस ऐतिहासिक इमारत की चमक बरकरार रखा जाए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें