logo-image

योगी सरकार की नजरें अब अखिलेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना पर

सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाए। उ

Updated on: 08 May 2017, 11:25 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपना ध्यान पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे परियोजना पर केंद्रित कर लिया है।

सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाए। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने पूर्वाचल एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए जमीन खरीद करने के निर्धारित लक्ष्य से कम भूमि खरीदने की स्थिति पर असंतोष जाहिर किया है।

अवनीश अवस्थी ने लखनऊ , गाजीपुर, आजमगढ़ और बाराबंकी के जिलाधिकारी से बात कर कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़ें:  केजरीवाल को मिला अखिलेश यादव का साथ, बोले- उन्हें मीडिया बदनाम कर रहा है

अवस्थी ने बताया कि यूपीडा के नौ वरिष्ठ अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने के लिए भेजा गया था, जिसके आधार पर भूमि क्रय हेतु दैनिक लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' में बाहुबली प्रभास के बचपन का किरदार निभाने वाला कोई लड़का नहीं, बल्कि ये बच्ची है, देखें तस्वीरें

उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे परियोजना के लिए अगले दो महीने के अंदर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करा लें।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं 15 दिन पर भूमि उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें