logo-image

यूपी बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- रेप होने से तो भगवान राम भी नहीं बचा पाते

महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के प्रति कोई सख्त कदम उठाने के बजाय नेताओं में विवादित बयान देने की होड़ लगी हुई है।

Updated on: 08 Jul 2018, 09:41 AM

नई दिल्ली:

महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के प्रति कोई सख्त कदम उठाने के बजाय नेताओं में विवादित बयान देने की होड़ लगी हुई है। यूपी के बैरिया जिले से बीजेपी सांसद सुरेंद्र नारायण ने अपने बयान से एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।

नारायण ने कहा,' अगर आज भगवान राम भी होते तो वह भी रेप जैसी घटनाओं को होने से नहीं रोक सकते थे।' 

उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक प्रदूषण है जिससे कोई भी अछूता नहीं रह गया है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह लोगों की जिम्मेदारी है कि वो दूसरों के परिवार को भी अपने परिवार की तरह सम्मान दें। हम इसे संविधान से नहीं सिर्फ मूल्यों के जरिए ही नियंत्रित कर सकते हैं।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- मोबाइल और इंटरनेट से बढ़ रहा है देश में महिलाओं के प्रति अपराध

गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह पहले भी अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे थे।

सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि सरकारी कर्मचारियों से अच्छे तो देह व्ययापारी होते हैं। साथ ही महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट को जिम्मेदार बताया था।

आपको बता दें कि उन्नाव रेप में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में बात करते हुए सुरेंद्र ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी आदमी तीन बच्चों की मां के साथ रेप कर सकता है।

और पढ़ें: मुसलमानों से बीजेपी की बढ़ती दूरी के लिए RSS जिम्मेदार: शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद