logo-image

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद सीएम विजय रूपाणी के बयान पर बिफरे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हिंसा कराने के आरोप लगा रहे हैं.

Updated on: 10 Oct 2018, 12:58 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में बिहार और यूपी से आए लोगों पर हमलों की नई खबरें भले ही नहीं आई हो, लेकिन राज्य में इन लोगों का पलायन जारी है. इस पूरे मामले पर जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हिंसा कराने के आरोप लगा रहे हैं. इस पूरे मामले में आरजेडी की भी बयानबाजी जारी है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को निशाने पर लेते हुए उनकी आलोचना की है. तेजस्वी यादव ने विजय रूपाणी ने उनके एक बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा है. बता दें कि विजय रूपाणी ने अपने एक ट्वीट में उत्तर भारतीयों को प्रवासी कहकर संबोधित किया था. तेजस्वी ने इसी बात का विरोध करते हुए माफी मांगने के लिए कहा है.

आज तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मिस्टर सीएम, क्या आपने अपना होश खो दिया है? साथी भारतियों को प्रवासी कहने की आपकी हिम्मत कैसे हुई? या फिर आप कहना चाहते हैं कि एक प्रवासी उत्तर प्रदेश से चुनाव जीतकर भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है? हम आपसे फौरन माफी की मांद करते हैं. आरएसएस के गुंडों को देश नहीं तोड़ने दे सकते.''


रूपाणी ने कुछ इस तरह अपनी बात रखी थी. रूपाणी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए लिखा था , ''कांग्रेस पहले प्रवासियों के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाती है. कांग्रेस अध्यक्ष इस हिंसा की निंदा करते हैं. क्या कांग्रेस अध्यक्ष को बिल्कुल शर्म नहीं है?''

रूपाणी ने लिखा था, ''अगर कांग्रेस अध्यक्ष गुजरात में हिंसा के खिलाफ हैं तो उन्हें अपने सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने प्रवासियों के खिलाफ हिंसा भड़काई. ट्वीट करना कोई समाधान नहीं है, कार्रवाई करना है. लेकिन क्या वो एक्शन लेंगे?