logo-image

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर होगी सीसीटीवी की नजर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए देश भर में पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

Updated on: 15 Aug 2017, 12:29 AM

highlights

  • स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में पुलिस के व्यापक इंतजाम
  • लाल किला की तरफ आने वाले रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही 12 बजे तक बंद

नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस के अवसर को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए देश भर में पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

जानकारी के मुताबिक लाल किला से लेकर पुरानी दिल्ली के आसपास के इलाके को 16 सेक्टरों में बांटा गया है। लालकिला के चारों तरफ करीब 10 किलोमीटर के इलाके में 20 हजार जवान, 500 स्पेशल कंमाडो की तैनाती की गई, साथ ही 600 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं।

15 अगस्त को दिन में 12 बजे तक लाल किला की तरफ आने वाले रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। वहीं मेट्रो पर भी दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा भी बंद रहेगी। ये रोक 14 अगस्त से ही जारी हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद बोले- न्यू इंडिया भेदभाव मुक्त हो, 10 खास बातें

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय में दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की लगातार बैठकें हो रही हैं। देश के विभिन्न राज्यों में भी अलर्ट जारी किया है। सभी चेकिंग पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है और कई रास्तों में परिवर्तन किये गए है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी लाल क़िला के प्राचीर से इन मुद्दों पर कर सकते हैं बात