logo-image

महिलाओं के खिलाफ साइबर आपराधों पर लगेगी लगाम, राजनाथ सिंह ने दिया ऑनलाइन पोर्टल का प्रस्ताव

साइबर अपराध से निपटने के लिए, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को महिलाओं के लिए रिपोर्ट करने को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल का प्रस्ताव दिया है।

Updated on: 10 Feb 2018, 06:33 PM

नई दिल्ली:

साइबर अपराध से निपटने के लिए, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को महिलाओं के लिए रिपोर्ट करने को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल का प्रस्ताव दिया है।

राजनाथ सिंह ने अखिल भारतीय फॉरेन्सिक विज्ञान सम्मेलन में कहा, 'साइबर फॉरेंसिक क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता है। हमने साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल स्थापित करने का फैसला किया है ताकि महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों की रिपोर्ट मिल सके।'

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध को खत्म करने के लिए एक प्रयोगशाला भी स्थापित की जाएगी।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात विश्वविद्यालय के स्पोकन संस्कृत केंद्र का शुभारंभ किया, जिसमें लोगों के लिए छह महीने के कोर्स की पेशकश की जाएगी जिसमें भाषा को बोलने की कला सिखाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने पीएम मोदी को दिया 'ग्रैंड कॉलर' सम्मान