logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

UN महासभा: चीन के OBOR के खिलाफ भारत-अमेरिका और जापान एकजुट, उत्तर कोरिया पर भी हुई बात

संयुक्त राष्ट्र की जनरल एसेंबली में भारत जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बातचीत में तीनों देशों के बीच मैरिटाइम सिक्योरिटी, संचार और प्रसार के मुद्दों पर चर्चा हुई।

Updated on: 19 Sep 2017, 10:51 AM

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र की जनरल एसेंबली में भारत जापान और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बातचीत में तीनों देशों के बीच मैरिटाइम सिक्योरिटी, संचार और प्रसार के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान तीनों देशों ने चीन के वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) को लेकर चिंता जताई।

भारत जापान और अमेरिका के बीच बातचीत में चीन के ओबीओआर प्रोजेक्ट को लेकर बात हुई। तीनों देशों ने चीन के ओबीओआर पर चिंता जताते हुए साफ किया कि कनेक्टिविटी के उपायों से किसी देश की क्षेत्रीय संप्रभुता और अखंडता की भावना आहत नहीं होनी चाहिए। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, 'कनेक्टिविटी के मुद्दे पर इस बात पर चर्चा हुई कि किस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय नियमों के साथ, जिम्मेदार वित्तपोषण, एक दूसरे की संप्रभुता के प्रति सम्मान और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति समन्वयता के लिए बातचीत की जाए।'

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस चर्चा में उत्तर कोरिया के हालिया कार्रवाइयों पर बात हुई और इस बात पर सहमति बनी कि इसके प्रसार के संबंधों का पता लगाया जाना चाहिए और इसमें शामिल लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

साथ ही विदेश मंत्रालय ने बयान में जानकारी दी कि विदेश मंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ उनके भारत दौरे पर ग्लोबल आंन्रप्रन्योर समिट और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर भी बात हुई।

विदेश मंत्रालय के जानकारी दी कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बांग्लादेश की पीएम के साथ भी अनौपचारिक बैठक हुई और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रोहिंग्या मुद्दे कोई बात नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें