logo-image

UN में भारत ने दिखाई पाकिस्तान के आतंकी चेहरे की 'असली तस्वीर'

भारत की ओर से डिप्लोमेट पाउलोमी त्रिपाठी ने कश्मीर में आतंकियों के हाथों मारे गए लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की तस्वीरें दिखाते हुए कहा, 'यह पाकिस्तान का असली चेहरा है।'

Updated on: 26 Sep 2017, 10:46 AM

highlights

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के झूठे प्रोपगेंडा पर भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया है
  • भारत ने महासभा के सामने कश्मीर में आतंकियों के हाथों मारे गए भारतीय सेना के युवा ऑफिसर लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की तस्वीरें दिखाई

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के झूठे प्रोपगेंडा पर भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया है।

न्यूयॉर्क में भारत की ओर से सबसे जूनियर डिप्लोमेट पाउलोमी त्रिपाठी ने महासभा के सामने कश्मीर में आतंकियों के हाथों मारे गए भारतीय सेना के युवा ऑफिसर लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की तस्वीरें दिखाते हुए कहा, 'यह पाकिस्तान का असली चेहरा है।'

भारत में यूएन ने पाकिस्तान की झूठी तस्वीर के जवाब में यह तस्वीर सामने रखी है।

इससे पहले पाकिस्तानी राजदूत ने जिस तस्वीर को दिखाते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत को घेरने की कोशिश की वह गाजा पर हुए हवाई हमले में घायल लड़की की थी। पाकिस्तान की ओर से इस तस्वीर को दिखाते हुए कहा गया था, 'यह भारतीय लोकतंत्र की असली तस्वीर है।'

UN में जब सुषमा ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, कहा-'देखो कौन बात कर रहा है'

पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने दावा किया था कि यह तस्वीर कश्मीरी लड़की की है, जिसका चेहरा पैलेट गन से बिगड़ चुका है।

जबकि वास्तव में यह तस्वीर 2014 में इजराइली हमले में घायल हुई गाजा की लड़की राविया अबू जोमा की थी। राविया की तस्वीर के लिए फोटोग्राफर हैदी लेविन को पुरस्कार भी मिल चुका है।

यूएनजीए में राइट टू रिप्लाई के तहत त्रिपाठी ने कहा पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कश्मीर में उमर फैयाज की नृशंस हत्या कर दी।

UN में सुषमा ने दिखाया पाक को आईना, 'भारत के IIT-AIIMS के मुकाबले पाकिस्तान ने लश्कर और जैश बनाए'

इतना ही नहीं त्रिपाठी ने महासभा को यह भी बताया कि पाकिस्तान ने फर्जी तस्वीर दिखाकर भारत पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने यह कोशिश दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए की थी।

भारत की तरफ से पाउलोमी ने कहा कि फर्जी तस्वीर दिखाकर भारत के जरिए झूठी धारणा गढ़ने की कोशिश की गई थी। भारतीय सेना के युवा ऑफिसर लेफ्टिनेंट उमर फयाज की तस्वीर दिखाते हुए बताया कि इन्हें पाकिस्तानी समर्थकों ने मारा है।