logo-image

उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार पर हमला, जीएसटी नाकाम, पाकिस्तान में भारत से सस्ता पेट्रोल

एनडीए गठबंधन में शामिल शिवसेना ने नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल उठाए हैं।

Updated on: 01 Oct 2017, 12:08 AM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर उसके अपने ही घेर रहे हैं। एनडीए गठबंधन में शामिल शिवसेना ने नोटबंदी और जीएसटी पर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार जीएसटी से टैक्स में एकरूपता लाना चाहती थी लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हिंदुत्व के कारण बीजेपी के साथ गठबंधन किया था अगर शिवसेना बीजेपी के लिये किसी काम की नहीं है तो गठबंधन में रहने पर विचार करेंगे।

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सरकार कहती है कि जीएसटी से देश के टैक्स सिस्टम में समानता आएगी। लेकिन वो समानता कहा है? यहां तक कि पाकिस्तान में हमारे यहां से सस्ता पेट्रोल मिलता है।'

उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी पर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'देश में ऐसा वातावरण बनाया गया कि जो नोटबंदी के समर्थन में है वो देशभक्त हैं और जो इसके समर्थन में नहीं हैं वो देशद्रोही हैं।'

और पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी की मौजूदगी में दिल्ली में हुआ रावण दहन

शिवसेना लगातार केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की आलोचना कर रही है। हालांकि वो दोनों जगह सरकार में शामिल है।

उद्धव ठाकरे ने कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बनाने पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'महबूबा के साथ सरकार आपने बनाई है और ऐसे में आपके 'एक विधान, एक निशान' के नारे का क्या हुआ? क्या आप धारा 370 को खत्म करने की हिम्मत दिखाएंगे?'

हालांकि शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा है कि 'विधानसभा चुनाव दो साल बाद होने जा रहे हैं, पार्टी फिलहाल गठबंधन नहीं तोड़ेगी और जनता के हितों की रक्षा के लिए सत्ता में बनी रहेगी।'

महाराष्ट्र की फड़णवीस सरकार में 39 में से 12 मंत्री शिवसेना के हैं। केंद्र की मोदी सरकार में भी शिवसेना का एक मंत्री है।

और पढ़ें: डोकलाम विवाद का हल अचानक कैसे निकला, एक किताब से हुआ खुलासा