logo-image

गोवा में कांग्रेस को झटका, 2 विधायक बीजेपी में शामिल

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष, प्रमोद सावंद ने फोन पर दोनों से बातचीत के बाद उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया.

Updated on: 16 Oct 2018, 11:00 PM

नई दिल्ली:

गोवा विधानसभा के सदस्य के तौर पर इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस विधायक सुभाष शिरोड़कर और दयानंद सोप्ते मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए. गोयल ने कहा, 'दोनों मजबूत नेता गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के हाथों को मजबूत करेंगे. मैं उनका बीजेपी में स्वागत करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं.' कांग्रेस के दो विधायकों ने इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और इसके कुछ ही देर बाद राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया.

गोवा विधानसभा के अध्यक्ष, प्रमोद सावंद ने फोन पर दोनों से बातचीत के बाद उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया. दोनों ने उन्हें फैक्स के जरिए अपना इस्तीफा भेजा था. इन दोनों विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अब राज्य में सबसे बड़ी पार्टी नहीं रह गई है. कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के पास अब राज्य में 14-14 विधायक हैं.

बीजेपी नीत गठबंधन सरकार को गोवा फॉरवर्ड, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायकों, तीन निर्दलीय विधायकों और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक का समर्थन हासिल है.