logo-image

त्रिपुरा चुनावः नई सरकार बनाने की कोशिश शुरू, बिप्लब बन सकते हैं मुख्यमंत्री

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद रविवार को बीजेपी की अगुवाई में प्रदेश में पहली सरकार बनाने की कवायद शुरू हुई।

Updated on: 04 Mar 2018, 11:42 PM

नई दिल्ली:

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई में प्रदेश में पहली सरकार बनाने की कवायद शुरू हुई। प्रदेश की सत्ता पर करीब ढाई दशक से काबिज वाम दलों के किले को ढहाकर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है।

के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बीजेपी संसदीय बोर्ड ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जुअल ओरांव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया। वे मंगलवार को नव-निर्वाचित विधायकों से मिलकर सरकार बनाने पर उनकी राय जानेंगे और विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे।"

उन्होंने कहा, 'इस सप्ताह सरकार का गठन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेता शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तिथि का निर्धारण प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को जानने के बाद किया जाएगा।'

देब ने मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार का नाम बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा, "सब कुछ पार्टी तय करेगी।"

बीजेपी नेता के मुताबिक, सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और सहयोगी दल इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) की संयुक्त बैठक भी मंगलवार को होगी।

अनेक बीजेपी नेताओं ने बताया कि त्रिपुरा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा नेता हैं।

देब ने मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार और पार्टी के युवा नेता अमल चक्रवर्ती को बनामालीपुर विधानसभा क्षेत्र में 9,549 मतों से पराजित किया है। वह पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे थे।

बीजेपी-आईपीएफटी ने 18 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के शनिवार को आए नतीजों में 59 में से 43 सीटों पर कब्जा जमाया है।

प्रदेश के 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं आईपीएफटी की झोली में आठ सीटें आई हैं।

प्रदेश के 59 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए थे जबकि माकपा उम्मीदवार के निधन के कारण जनजाति के लिए सुरक्षित चारीलम सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था।

उधर, त्रिपुरा में करीब दो दशक से मुख्यमंत्री रहे माणिक सरकार ने रविवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल तथागत राय को सौंपा जिन्होंने उनको अगले मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने को कहा।

प्रदेश में चुनाव नतीजे आने के बाद प्रतिद्वंद्वी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह उत्पात मचाने व हमले करने से दो लोगों की मौत हो गई और इन घटनाओं में 300 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।

माकपा ने कहा, 'लाठी, धारदार हथियार और हथगोले से लैस बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माकपा के कार्यालयों और वाम दलों के समर्थकों के घरों, छोटी-छोटी दुकानों समेत प्रदेशभर में 100 से ज्यादा स्थानों पर हमले किए। इन हमलों में एक महिला और एक युवक की हत्या कर दी गई।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें