logo-image

गाजियाबाद: फोन पर मिले तीन तलाक को लेकर दो लड़कियों ने सीएम योगी से लगाई गुहार

गाजियाबाद के प्रेमनगर में रहने वाली दो बहनों ने तीन तलाक को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

Updated on: 25 Apr 2017, 03:04 PM

नई दिल्ली:

गाजियाबाद के प्रेमनगर में रहने वाली दो बहनों ने तीन तलाक को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया है कि शादी साल 2010 में बागपत के बड़ौत के रहने वाले एक ही परिवार के दो सगे भाइयों से हुई थी जो सऊदी अरब में काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि लगभग दो साल पहले दोनों के पतियों ने सऊदी से फोन और फैक्स के जरिए उन्हें तलाक दे दिया। दोनों बहनों को दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया गया था।

बताया जा रहा है कि बड़े भाई अपनी बीवी को टेक्स्ट मेसेज भेजकर तलाक दे दिया, तो वहीं छोटे भाई ने अपनी पत्नी को फैक्स भेजकर तलाक दिया। दोनों बहनें तभी से अपनी पिता के घर पर रह रही हैं।

दोनों ने मिलकर सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर अपनी दास्तान बताई है और आरोप लगाया है कि उनके पतियों ने भारत लौटकर किसी और से निकाह कर लिया है।

इसे भी पढ़ेंः RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, तीन तलाक पर AIMPLB का साथ देना शैतान का साथ देने जैसा

उनके पिता ने बताया कि 2012 में उन्होंने पुलिस में ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए उनकी बेटियों को यातनाएं दिए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। दोनों के पास एक एक बच्चे भी हैं।

इसे भी पढ़ेंः पत्नी की गैरमौजूदगी में दिए गए तीन तलाक को कोर्ट ने बताया अवैध