logo-image

इशरत जहां की वकील नाजिया इलाही खान बीजेपी में हुईं शामिल

तीन तलाक के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालीं इशरत जहां ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इशरत जहां के वकील नाजिया इलाही खान ने गुरुवार को अपना मुकदमा चलाया।

Updated on: 04 Jan 2018, 09:07 PM

नई दिल्ली:

तीन तलाक के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालीं इशरत जहां ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इशरत जहां के वकील नाजिया इलाही खान ने गुरुवार को अपना मुकदमा चलाया।

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इशरत जहां ने कुछ दिन पहले हमारी पार्टी में शामिल हुईं थीं। उनके वकील और प्रसिद्द सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान भी बीजेपी में शामिल हो रहीं हैं।'

ट्रिपल तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत, पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हो गई थीं, पार्टी ने इस मामले के खिलाफ लड़ने के लिए उन्हें सम्मानित किया था। उनके पति ने 2014 में दुबई से फोन पर उन्हें तलाक दिया था।

आपको बता दें कि नाजिया इलाही के साथ लगभग 150 मुस्लिम महिलाएं भगवा पार्टी में शामिल हुईं हैं।

और पढ़ेंः क्या हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा ट्रिपल तलाक बिल, कल शीतकालीन सत्र का आख़िरी दिन