logo-image

तृणमूल विधायक हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार

सरस्वती पूजा पंडाल में अज्ञात बदमाशों ने विधायक को करीब से गोली मारी थी

Updated on: 16 Feb 2019, 10:18 AM

रानाघाट:

तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास हत्या मामले में नदिया जिले से दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गये लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि एफआईआर में नामजद आरोपी कालीपाडा मंडल और निर्मल घोष को हंसखाली और चकदाहा क्षेत्र से पकड़ा गया. मामले का प्रमुख आरोपी अभिजीत पुंडारी अब भी फरार है.

गौरतलब है कि कृष्णगंज से विधायक को नौ फरवरी की शाम को नदिया जिले के फूलबारी गांव में सरस्वती पूजा पंडाल में अज्ञात बदमाशों ने करीब से गोली मार दी थी.
इससे पहले पुलिस ने हत्या की रात सुजीत मंडल तथा कार्तिक मंडल को गिरफ्तार किया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निर्मल घोष को कार्तिक और सुजीत से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. विधायक हत्या मामले में भाजपा नेता मुकुल रॉय सहित चार लोगों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस को मुकुल रॉय को सात मार्च तक गिरफ्तार नहीं करने के निर्देश दिए थे.