logo-image

पीएम ने लगाई सांसदों को फटकार, जानिए अबतक की 10 बड़ी खबरें

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन से गायब रहने को लेकर पार्टी सांसदों को जमकर फटकार लगाई है।

Updated on: 10 Aug 2017, 07:23 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन से गायब रहने को लेकर पार्टी सांसदों को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी जो करना है कर लीजिये लेकिन 2019 में मैं देंखूंगा।

31 जुलाई को संसद से गायब रहने के कारण सरकार को राज्यसभा में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। जिससे सरकार की किरकिरी हुई थी। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के लिए सत्ता पक्ष के सांसदों के कम होने के कारण विपक्ष ने अपना प्रस्ताव पारित करवा लिया था।

प्रदूषण पर SC ने दिया दिशा-निर्देश, जल्द वाहनों का डाटा बेस तैयार करे केंद्र
प्रदूषण पर SC ने दिया दिशा-निर्देश, जल्द वाहनों का डाटा बेस तैयार करे केंद्र

सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार को कुछ गाइडलाइन जारी की है। बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब से बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के किसी भी गाड़ी का इन्श्योरेंस नहीं होगा।

वेंकैया नायडू बोले, भारत दुनिया में धर्मनिरपेक्षता की मिसाल; शुक्रवार को लेंगे उपराष्ट्रपति पद
वेंकैया नायडू बोले, भारत दुनिया में धर्मनिरपेक्षता की मिसाल; शुक्रवार को लेंगे उपराष्ट्रपति पद

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कल यानी कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेंगे।
इससे पहले गुरुवार को नायडू ने भारत को सबसे बेहतर धर्मनिरपेक्ष देश बताया है। बता दें कि गुरुवार को ही अपने कार्यकाल के अंतिम दिन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा था कि देश के मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना बढ़ी है।
हामिद अंसारी का बतौर उपराष्ट्रपति 10 अगस्त को कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

AIADMK के दोनो गुट पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम हो सकते हैं एक, अब शशिकला का क्या होगा?
AIADMK के दोनो गुट पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम हो सकते हैं एक, अब शशिकला का क्या होगा?

एआईएडीएमके गुट ने गुरुवार को टी.टी.वी. दिनाकरन की उप महासचिव के पद पर नियुक्ति को अमान्य घोषित कर दिया है। माना जा रहा है कि दिनाकरन के जाने से तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद दो टुकड़ों में बंटी उनकी पार्टी AIADMK फिर एक हो सकती है।

'हसीना पार्कर' की रिलीज डेट टली, जानें अब श्रद्धा कपूर कब स्क्रीन पर आएंगी नजर
'हसीना पार्कर' की रिलीज डेट टली, जानें अब श्रद्धा कपूर कब स्क्रीन पर आएंगी नजर

आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर आधारित फिल्म 'हसीना पार्कर' अब 22 सिंतबर को रिलीज होगी। अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।

वहीं, श्रद्धा के भाई सिद्धांत फिल्म में कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के किरदार में नजर आएंगे। जबकि अंकुर भाटिया हसीना के पति इब्राहिम पारकर की भूमिका में दिखाई देंगे।

हामिद अंसारी के बयान से बीजेपी-शिवसेना भड़की, कहा- इतनी चिंता थी तो पहले दे देते इस्तीफा
हामिद अंसारी के बयान से बीजेपी-शिवसेना भड़की, कहा- इतनी चिंता थी तो पहले दे देते इस्तीफा

देश में मुसलमानों की स्थिति को लेकर निवर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बयान पर बीजेपी और शिवसेना ने कड़ी आपत्ति दर्ज़ की है।

बीजेपी ने कहा है कि इस तरह का बयान उनके पद की गरिमा के खिलाफ है। वहीं शिवसेना ने कहा है कि अगर उन्हें मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना दिखती रही थी, तो इस्तीफा देकर जनता के बीच काफी पहले आ जाना चाहिए था।

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: विकास बराला और आशीष 2 दिन की पुलिस रिमांड पर
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: विकास बराला और आशीष 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

चंडीगढ़ कोर्ट ने आईएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ और कार से पीछा करने के मामले में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और आरोपी आशीष को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। चंडीगढ़ कोर्ज में जज बलजिंदर पाल सिंह ने यह आदेश दिया है।

बुधवार को इन दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और गुरुवार को इनकी यहां कोर्ट में पेशी होनी थी। चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने अदालत से दोनों को दो दिन के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

राजस्थान: जोधपुर हाई कोर्ट में बम की खबर, पुलिस ने की पूरे शहर की नाकेबंदी
राजस्थान: जोधपुर हाई कोर्ट में बम की खबर, पुलिस ने की पूरे शहर की नाकेबंदी

राजस्थान के जोधपुर हाई कोर्ट में गुरुवार को अचानक बम की खबर से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का महौल हो गया। जैसे ही बम की खबर मिली अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ता को सूचना दी। पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने पूरे इलाके में जांच जारी है।

शरद यादव ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा
शरद यादव ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा

बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन से नाराज चल रहे शरद यादव अब खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ आ गए हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर शरद यादव ने कहा कि गठबंधन टूटने से 11 करोड़ लोगों का भरोसा टूटा है।

कार्यकाल के आखिरी दिन बोले अंसारी- लोकतंत्र की पहचान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से है
कार्यकाल के आखिरी दिन बोले अंसारी- लोकतंत्र की पहचान अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से है

देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने विदाई समारोह के दौरान स्पीच देते हुए देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। हामिद अंसारी ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र की पहचान इससे होती है कि उसमें अल्पसंख्यकों को कितनी सुरक्षा मिली है।