logo-image

मुंबई भगदड़ दर्दनाक हादसे से लेकर पाकिस्तान को अफगानिस्तान की फटकार तक , जानें अबतक की 10 बड़ी खबरें

मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए भीषण भगदड़ के बाद यह सवाल उठने लगा है कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? जवाब में राजनीतिक दल और आम लोग पूरी घटना के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Updated on: 29 Sep 2017, 09:16 PM

नई दिल्ली:

मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए भीषण भगदड़ के बाद यह सवाल उठने लगा है कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? जवाब में राजनीतिक दल और आम लोग पूरी घटना के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

ऐसे में विपक्षी दल पूरी तरह से रेलवे को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, 'एमपी अरविंद सावंत ने 19 महीने पहले रेल मंत्री को पुल निर्माण के लिए पत्र लिखा, रेल लोगों के मरने का इंतज़ार करता रहा।'

मुंबई स्टेशन भगदड़: शिवसेना ने 19 महीने पहले किया था अगाह
मुंबई स्टेशन भगदड़: शिवसेना ने 19 महीने पहले किया था अगाह

मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए भीषण भगदड़ के बाद यह सवाल उठने लगा है कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? जवाब में राजनीतिक दल और आम लोग पूरी घटना के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
दरअसल, पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा शिवसेना के एक सांसद अरविंद सावंत को लिखा गया एक जवाबी पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें प्रभु ने वैश्विक मंदी का हवाला दिया था और कहा था कि रेलवे कठिनाई में है।
हालांकि उन्होंने दावा किया था कि मंदी के बावजूद शिवसेना सांसद की मांग पर सकारात्मक तौर पर विचार किया जा रहा है।
अरविंद सावंत ने करीब 19 महीने पहले लिखे गये पत्र में एल्फिंस्टन स्टेशन पर बने पुल के जर्जर हालात का जिक्र किया गया था और नए पुल की मांग की गई थी।

महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देगी मुआवजा
महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देगी मुआवजा

मुंबई में परेल-एल्फिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले एक संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में 22 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं करीब 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आपदा नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 24 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से छह की हालत गंभीर है। घायलों को परेल के कीईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेल मंत्रालय ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है वहीं घायलों का इलाज मुफ्त किया जाएगा।

आतंकी हाफिज सईद (फाइल फोटो)
आतंकी हाफिज सईद (फाइल फोटो)

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी पर पाकिस्तान ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि हाफिज की पार्टी 'मिल्ली मुस्लिम लीग' को पंजीकृत नहीं किया जाए।
गृह मंत्रालय ने लिखा, 'मिल्ली मुस्लिम लीग के रजिस्ट्रेशन का समर्थन नहीं किया जा सकता है।'

भारतीय रिजर्व बैंक (फाइल फोटो)
भारतीय रिजर्व बैंक (फाइल फोटो)

अगली मॉनेटरी पॉलिसी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दरों में बदलाव करने की कोई संभावना नहीं है।
हालांकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में आई गिरावट के बाद ब्याज दरों में कटौती की मांग उठने लगी है। पहली तिमाही में देश की जीडीपी कम होकर 5.7 फीसदी हो गई है, जो पिछले तीन सालों का न्यूनतम स्तर है।

मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के ब्रिज पर मची भगदड़, 22 लोगों की मौत
मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के ब्रिज पर मची भगदड़, 22 लोगों की मौत

मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशनों को जोड़ने वाले संकरे रेलवे फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में हुई मौतों पर फिल्म जगत के सितारों ने शोक जताया है और मुंबई के आधारभूत ढांचे की हालत पर सवाल उठाए हैं।
फिल्मकार शेखर कपूर उन फिल्मकारों में शामिल हैं जो हैरान हैं कि यह शहर सपनों की नगरी है या बुरे सपनों की। उन्होंने खस्ताहाल आधारभूत ढांचे पर सवाल उठाए हैं जिनकी वजह से शुक्रवार को हुई भगदड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं।
मुंबई में शुक्रवार को हुई इस घटना में 22 लोगों की मौत गई और 32 लोग घायल हुए हैं। इस घटना पर मोहनलाल, अनुपम खेर, हंसल मेहता और रवीना टंडन सहित कई फिल्मी हस्तियों ने शोक जताया है।

मुंबई स्टेशन भगदड़ को शिवसेना ने बताया 'नरसंहार'
मुंबई स्टेशन भगदड़ को शिवसेना ने बताया 'नरसंहार'

मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए भगदड़ को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार का रेल मंत्रालय सवालों के घेरे में है। विपक्ष के साथ सरकार के सहयोगी दलों ने भी हादसे को मानव निर्मित आपदा बताया है।
शिवसेना ने एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए भगदड़ में 22 लोगों की मौत को 'नरसंहार' करार देते हुए कहा कि रेल मंत्रालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। वहीं कांग्रेस और अन्य दलों ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।
शिवसेना सांसद ने संजय राऊत ने कहा, 'सरकार के ऊपर सदोष मनुष्यवध का एफआईआर दाखिल होना चाहिए और रेल मंत्रालय पर मुकदमा चलना चाहिए।'

निर्मला सीतारमण घाटी का जम्मू-कश्मीर दौरा आज (फाइल फोटो)
निर्मला सीतारमण घाटी का जम्मू-कश्मीर दौरा आज (फाइल फोटो)

सर्जिकल स्ट्राइक के पहली सालगिरह पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार और शनिवार दो दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं।
रक्षा मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीमाओं पर सैनिकों की तैयारियों और दूरवर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा की समीक्षा करेंगी।
निर्मला सीतारमण का जम्मू-कश्मीर का यह दौरा रक्षा मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद पहला है।

अफगानिस्तान के सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला पीएम से मुलाकात करते हुए (फोटो- @MEAIndia)
अफगानिस्तान के सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला पीएम से मुलाकात करते हुए (फोटो- @MEAIndia)

अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में 'उदार योगदान' देने के लिए भारत को धन्यवाद कहा और देश को अस्थिर करने की भूमिका के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई।
अब्दुल्ला ने कहा, 'अफगानिस्तान पाकिस्तान के साथ संबंधों में 'गंभीर चुनौती' झेल रहा है।'
उन्होंने कहा, 'असलियत तो यह है कि पाकिस्तान में कुछ ऐसे संगठन हैं, जो अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और उन्हें अफगानिस्तान में आतंकवाद व अस्थिरता फैलाने के लिए लगातार समर्थन मिलता है। यह हमारे और पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर चुनौती है।'

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

पहले से ही अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अपने ही घर में घिरी नरेंद्र मोदी सरकार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह दी है कि वो लोगों के बीच आकर उनके सवालों का जवाब दें।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'यह सही समय है जब प्रधानमंत्री और इस लोकतंत्र के प्रमुख को सामने आना चाहिए और लोगों का सामना करना चाहिए। उन्हें एक वास्तविक संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब देने चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री को कम से कम एक बार यह दिखाना चाहिए कि वह मध्यवर्गीय लोगों, निर्यातकों, छोटे व्यापारियों, पूरे देश खासकर गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वहां के लोगों की चिंता करते हैं।'

आईफोन 8 भारत में लॉन्च (फाइल फोटो)
आईफोन 8 भारत में लॉन्च (फाइल फोटो)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में आईफोन-8 और आईफोन-8 प्लस को लॉन्च कर दिया।
आईफोन-8 के 64 जीबी वाले स्मार्टफोन की भारत में कीमत 64,000 रुपये रखी गई है। वहीं, 256 जीबी वाले आईफोन-8 को आप 77,000 रुपये में खरीद सकेंगे।
इन्हें आप ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट या जियो डॉट कॉम पर जाकर खरीद सकते हैं। साथ ही रिलायंस स्टोर और दूसरे मल्टी ब्रांड वाले स्टोर्स जाकर भी आप आईफोन-8 खरीद पाएंगे।