logo-image

रेयान स्कूल मर्डर केस: गुरुग्राम में बवाल और अब तक की 10 बड़ी खबरें

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युमन की हत्या के बाद लोगों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

Updated on: 10 Sep 2017, 01:10 PM

नई दिल्ली:

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युमन की हत्या के बाद लोगों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज भी किया है। वहीं स्कूल में बच्चें की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने एक शराब की दुकान को भी आग के हवाले कर दिया।

सिरसा के 'डेरे' में तीसरे दिन छापेमारी, राम रहीम की हालत बिगड़ी
सिरसा के 'डेरे' में तीसरे दिन छापेमारी, राम रहीम की हालत बिगड़ी

डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित हेडक्वॉर्टर की जांच तीसरे दिन भी शुरू हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि सर्च के दौरान पुलिस को नर कंकाल भी मिल सकता है। इस बीच राम रहीम की तबीयत बिगड़ने के बाद पीजीआई से डॉक्टरों सहित 5 सदस्यों का दल जेल पहुंचा।

सृजन के 'दुर्जनों' के विसर्जन के लिए लालू यादव आज भागलपुर में करेंगे रैली
सृजन के 'दुर्जनों' के विसर्जन के लिए लालू यादव आज भागलपुर में करेंगे रैली

बिहार में हुए सृजन घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद भगलपुर पहुंचे हैं। आज लालू वहां अपने दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी के साथ मिलकर सृजन घोटाले के दुर्जनों (आरोपियों) का विसर्जन (पर्दाफाश) करेंगे।

क्यूबा पहुंचा इरमा तूफान, सुषमा ने ट्वीट कर कहा सभी भारतीय हैं सुरक्षित
क्यूबा पहुंचा इरमा तूफान, सुषमा ने ट्वीट कर कहा सभी भारतीय हैं सुरक्षित

अमेरिकी महाद्वीप में इरमा तूफान से भारी तबाही के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है वहां रह रहे सभी भारतीय पूरी तरह सुरक्षित है। इस जानकारी से उन लोगों को बेहद सुकून मिलेगा जिनके परिवार वाले अमेरिका में रहते हैं।

जन्मदिन विशेष: अनुराग कश्यप जिन्होंने अपने एक्सपेरिमेंट से फिल्मों को काल्पनिक से वास्तविक बना
जन्मदिन विशेष: अनुराग कश्यप जिन्होंने अपने एक्सपेरिमेंट से फिल्मों को काल्पनिक से वास्तविक बना

बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो हमेशा से चली आ रही एक जैसी चीजों को बदलना चाहते हैं। ऐसे लोग सफलता और असफलता को ध्यान में रख कर काम नहीं करते। ऐसा ही एक नाम है अनुराग कश्यप! नई पीढ़ी के प्रतिभावान फिल्मकारों में से एक अनुराग कश्यप आज की पीढ़ी के नज़रिए को फिल्मों में कहते हैं। अनुराग हरबार कुछ अलग-अनकही किस्म की प्रस्तुति लेकर आते हैं।

जम्मू-कश्मीर के शोंपिया में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोंपिया में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को हथियारों के साथ जिंदा गिरफ्तार कर लिया है।

Ind VS AUS: आज होगा टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Ind VS AUS: आज होगा टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के वनडे टेस्ट और T-20 में 9-0 से परास्त करने के बाद कोहली एंड कंपनी के सामने अगली चुनौती मेहमान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने की होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन आज किया जाएगा।

GST काउंसिल का फैसला: रोजाना के 30 सामान हुए सस्ते, SUV के सेस में 7% का इजाफा
GST काउंसिल का फैसला: रोजाना के 30 सामान हुए सस्ते, SUV के सेस में 7% का इजाफा

जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) काउंसिल ने उपभोक्ताओं को दीवाली का तोहफा दिया है। काउंसिल ने छोटी कार के खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए उस पर लगने वाले कर की दर में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली-गुरुग्राम के बाद हैदरबाद में भी स्कूल में बच्चे से हैवानियत, प्रिसिंपल पर बुरी तरह पिटाई क
दिल्ली-गुरुग्राम के बाद हैदरबाद में भी स्कूल में बच्चे से हैवानियत, प्रिसिंपल पर बुरी तरह पिटाई क

देश के बड़े शहरों में बच्चों से हैवानियत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में पांच साल की बच्ची से रेप और गुरुग्राम में स्कूल टॉयलेट में बच्चे की हत्या के बाद हैदराबाद में स्कूल में एक बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।

जम्मू कश्मीर में राजनाथ ने कहा, बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ियों से जवानों को लैस किया जाएगा
जम्मू कश्मीर में राजनाथ ने कहा, बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ियों से जवानों को लैस किया जाएगा

जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अनंतनाग में पुलिस के जवानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जवानों को जल्द ही बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'हमारे जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट और गाड़ियों से लैस किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए फंड भी जारी कर दिया है।'