logo-image

अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी में 20 की मौत और अब तक की 10 बड़ी खबरें

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस हमले में करीब 24 लोग घायल हुए है। अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिकल स्ट्रिप पर हुई इस गोलीबारी का पुलिस जवाब दे रही है।

Updated on: 02 Oct 2017, 02:34 PM

नई दिल्ली:

मेरिका के लास वेगास की में गोलीबारी में 20 लोगों की मौत की ख़बर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस हमले में करीब 24 लोग घायल हुए है। अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिकल स्ट्रिप पर हुई इस गोलीबारी का पुलिस जवाब दे रही है। हमले में घायल लोगों को लास वेगास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया है कि हमले में करीब 24 घायल है जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।

गांधी जयंती पर पीएम मोदी Live: 3 साल से स्वच्छता अभियान में लगा है देश
गांधी जयंती पर पीएम मोदी Live: 3 साल से स्वच्छता अभियान में लगा है देश

गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के तीन साल पूरे होने पर विज्ञान भवन पहुंचे हैं। यहां स्वच्छता अभियान के तीन साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई। इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी थी। पीएम मोदी ने राजघाट पर पहुंच राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

जम्मू-कश्मीर: पाक ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, 3 की मौत, 8 घायल
जम्मू-कश्मीर: पाक ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, 3 की मौत, 8 घायल

पाकिस्तानी रेंजर्स ने सोमवार तड़के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में 3 की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घायलों को पुंछ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक में से एक बच्चे की पहचान असरार अहमद के रूप में की गई है।

पाकिस्तान : पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
पाकिस्तान : पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

पाकिस्तान की अदालत ने पनामा मामले में भ्रष्टाचार और मनीलॉन्ड्रिंग के लिये पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने इस मामले में मरियम नवाज़ शरीफ और हसन, हुसैन, कैप्टन रिटायर्ड सफदार के खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी किया है।

लालबहादुर शास्त्री जयंती: जब ईमानदारी के लिये शास्त्री जी ने खुद के बेटे का प्रमोशन कर दिया था रद
लालबहादुर शास्त्री जयंती: जब ईमानदारी के लिये शास्त्री जी ने खुद के बेटे का प्रमोशन कर दिया था रद

लाल बहादुर शास्त्री सादा जीवन जीने में विश्‍वास रखते थे। प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्‍होंने अपने बेटे के कॉलेज एडमिशन फॉर्म में अपने आपको प्रधानमंत्री न लिखकर सरकारी कर्मचारी लिखा। उन्‍होंने कभी अपने पद का इस्तेमाल परिवार के लाभ के लिए नहीं किया।

राहुल गांधी का अमेठी दौरा 4 अक्टूबर को, प्रशासन से मिली अनुमति
राहुल गांधी का अमेठी दौरा 4 अक्टूबर को, प्रशासन से मिली अनुमति

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर जाएं। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को दौरे की अनुमति दे दी है। इससे पहले यूपी प्रशासन ने राहुल गांधी को अमेठी दौरे की इजाजत नहीं दी थी। राहुल गांधी के दौरे पर यूपी प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रोक लगाई थी।

गांधी जयंती पर राज ठाकरे का पीएम मोदी पर तंज, लिखा- 'असत्य के साथ मेरा प्रयोग'
गांधी जयंती पर राज ठाकरे का पीएम मोदी पर तंज, लिखा- 'असत्य के साथ मेरा प्रयोग'

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। ठाकरे ने गांधी जयंती के मौके पर कार्टून बनाकर राष्ट्रपिता की आत्मकथा 'सत्य के साथ मेरा प्रयोग' के जरिये पीएम मोदी पर तंज कसा है।

गांधी जयंती: कितना प्रासंगिक है 'गांधीगिरी'?
गांधी जयंती: कितना प्रासंगिक है 'गांधीगिरी'?

मोहनदास करमचन्द गांधी यानि एक दर्शन, विचारधारा। एक ऐसी शख्सियत जो शांति, अहिंसा और सद्भाव के पथ पर चलकर न सिर्फ अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया बल्कि सामाजिक रूढ़ीवाद को खत्म करने के लिए मुहीम चलाई। यही वजह है कि उनकी हत्या के करीब 69 साल बाद भी 'गांधीवाद' जिंदा है।

ट्रंप की टिलरसन को सलाह, बोले- उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की कोशिश कर न करें समय बर्बाद
ट्रंप की टिलरसन को सलाह, बोले- उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की कोशिश कर न करें समय बर्बाद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन उत्तर कोरिया से समझौता और बातचीत करने का प्रयास कर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। डोनाल्ड का यह बयान बीजिंग में टिलरसन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें टिलरसन ने कहा था कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के प्रत्यक्ष माध्यम बनाए हैं।

IND vs AUS: T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, नेहरा, कार्तिक और धवन को मिली जगह
IND vs AUS: T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, नेहरा, कार्तिक और धवन को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से सीरीज जीतने के बाद BCCI ने 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। BCCI ने टीम इंडिया में कई चौकाने वाले नाम शामिल किये हैं। टीम इंडिया में 3 नए खिलाड़ियों की एन्ट्री हो रही है। वनडे शृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को चयनकर्ताओं ने टी-20 सीरीज में बाहर रखा है।