logo-image

दिल्ली उप-चुनाव 'आप' ने मारी बाजी और अब तक की 10 बड़ी खबरें

दिल्ली के बवाना में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है।

Updated on: 28 Aug 2017, 12:33 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली और आंध्र प्रदेश के 2 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। वहीं गोवा की दोनों विधानसभा सीटों पणजी और वालपोई पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। 

दिल्ली के बवाना में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है।

सीबीआई जज रोहतक जेल के लिए रवाना, राम रहीम को सुनाएंगे सजा
सीबीआई जज रोहतक जेल के लिए रवाना, राम रहीम को सुनाएंगे सजा

बलात्कार मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत आज सज़ा सुनाएगी। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई अदालत की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में भड़की हिंसा सबक लेते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

आसाराम बापू केस: ट्रायल में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब
आसाराम बापू केस: ट्रायल में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने स्वयंभू संत आसाराम बापू रेप केस में जांच में हो रही देरी पर गुजरात सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा है कि रेप के आरोपी आसाराम बापू केस में जांच की रफ़्तार इतनी धीमी क्यों है?

जस्टिस दीपक मिश्रा ने 45वें सीजेआई के रूप में ली शपथ
जस्टिस दीपक मिश्रा ने 45वें सीजेआई के रूप में ली शपथ

सोमवार को जस्टिस दीपक मिश्रा ने देश के 45वें चीफ़ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें चीफ़ जस्टिस पद की शपथ दिलाई। बता दें कि दीपक मिश्रा ने चीफ़ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की जगह ली है जो 27 अगस्त को रिटायर हो चुके हैं।

गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा, सीएम मनोहर पर्रिकर की शानदार जीत
गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा, सीएम मनोहर पर्रिकर की शानदार जीत

गोवा की दो विधानसभा सीटों पणजी और वालपोई पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश चोडणकर को 4803 वोटों से हराया।

साइबर सुरक्षा सलाहकारों ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा में अनदेखी का आरोप, दिया सा
साइबर सुरक्षा सलाहकारों ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा में अनदेखी का आरोप, दिया सा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साइबर सुरक्षा टीम के 7 सदस्यों ने सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी सदस्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

NSG पर भारत के साथ अमेरिका, ट्रंप कर रहे लगातार कोशिश
NSG पर भारत के साथ अमेरिका, ट्रंप कर रहे लगातार कोशिश

एनएसजी में भारत की स्थाई सदस्यता को लेकर भारत और अमेरिकी अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता चल रही है। अमेरिका के स्थानीय मीडिया के मुताबिक अगले महीने नवंबर में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की बैठक होगी जिसमें वाशिंगटन एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन करेगा।

आधार को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, नहीं बढ़ेगी समय सीमा - UIDAI
आधार को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, नहीं बढ़ेगी समय सीमा - UIDAI

अगर आपने पैन कार्ड को अपने आधार से लिंक नहीं कराया तो बस 2 दिन ही बचे हैं इसके बाद आपका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने करदताओं के लिए पैन को आधार से जोड़ने की निर्धारित समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया है।

राम रहीम मामला: 15 साल तक चला रेप केस, आज होगी सजा, जानें कब क्या हुआ?
राम रहीम मामला: 15 साल तक चला रेप केस, आज होगी सजा, जानें कब क्या हुआ?

दो साध्वी से रेप मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह कितने दिनों तक जेल में रहेंगे आज सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी। उन्हें सात साल या उससे अधिक जेल की सजा हो सकती है।

राजस्थान बीजेपी विधायक का निधन, स्वाइन फ्लू से थी पीड़ित
राजस्थान बीजेपी विधायक का निधन, स्वाइन फ्लू से थी पीड़ित

राजस्थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो गया। 50 साल की कीर्ति कुमारी स्वाइन फ्लू से पीड़ित थीं। कीर्ति कुमारी का फोर्टिस अस्पताल में उपचार किया जा रहा था।