logo-image

केरल: हिंसा में मारे गए RSS कार्यकर्ता के परिजनों से मिले जेटली, पढ़िए दिन की 10 बड़ी खबरें

जेटली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वार्ड पार्षदों से भी मुलाकात करेंगे, जिनके ऊपर पिछले हफ्ते हमला हुआ है।

Updated on: 06 Aug 2017, 12:57 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तिरुअनंतपुरम में राजनीतिक हिंसा में मारे गए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के परिजनों से मुलाकात की। जेटली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वार्ड पार्षदों से भी मुलाकात करेंगे, जिनके ऊपर पिछले हफ्ते हमला हुआ है। 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

महाराष्ट्र के अहमदनगर में भीड़ ने कथित तौर पर कुछ गोरक्षकों की बुरी तरह पिटाई कर दी। पुणे में गोरक्षकों ने शनिवार की सुबह गाय से भरे एक टेम्पो को ले जाने से रोक दिया था।

यूपी के मुजफ्फरनगर से कथित बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार
यूपी के मुजफ्फरनगर से कथित बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने कथित बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एटीएस के मुताबिक एडीशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर से अब्दुल्लाह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

GST से महंगी होंगी डायलिसिस और कैंसर ट्रीटमेंट (फाइल फोटो)
GST से महंगी होंगी डायलिसिस और कैंसर ट्रीटमेंट (फाइल फोटो)

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लागू होने की वजह से डायलिसिस, पेसमेकर इंप्लांट और कैंसर के इलाज समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिक भुगतान करना होगा।

नॉर्थ कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने लगाए कड़े प्रतिबंध (फाइल फोटो)
नॉर्थ कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने लगाए कड़े प्रतिबंध (फाइल फोटो)

उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन) ने अमेरिका के उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें उसके खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई है। प्रतिबंध के बाद उत्तर कोरिया के लिए निर्यात करने पर पाबंदी लग जाएगी।

डाकोला विवाद में भारत को घेरने के लिए चीन ने चली नई चाल (फाइल फोटो)
डाकोला विवाद में भारत को घेरने के लिए चीन ने चली नई चाल (फाइल फोटो)

सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन ने इस मुद्दे को नेपाल के सामने उठाया है। चीन का यह फैसला इस लिहाज से भारत की चिंता बढ़ाने वाला है क्योंकि भारत नेपाल के साथ भी विवादित क्षेत्र में ट्राइ-जंक्‍शन साझा करता है।

पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (फोटो कोलाज)
पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (फोटो कोलाज)

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा से पहले नेपाली वित्त मंत्रालय ने भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास की छोटी परियोजनाओं से जुड़े समझौते को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।

वेंकैया नायडू बने देश के 13 वे उप-राष्ट्रपति
वेंकैया नायडू बने देश के 13 वे उप-राष्ट्रपति

उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के करीब 24 सासंदों ने अपने पार्टी के फैसल के खिलाफ जाकर एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू के पक्ष में मतदान किया।

दिमुथ करुणारत्ने शतकीय पारी खेलने के बाद नाबाद (फाइल फोटो)
दिमुथ करुणारत्ने शतकीय पारी खेलने के बाद नाबाद (फाइल फोटो)

श्रीलंका के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। फॉलोऑन खेल रही श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में काफी संभलकर खेल रही है।

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा (इंस्टाग्राम फोटो)
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा (इंस्टाग्राम फोटो)

शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 4 अगस्त को मूवी रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भीड़ भी उमड़ी। लेकिन शाहरुख खान ओपनिंग डे पर अपनी ही पिछली फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।