logo-image

गुजरात राज्यसभा चुनाव में होगा NOTA का इस्तेमाल, पढ़िए दिन की 10 बड़ी खबरें

कांग्रेस ने 8 अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में नोटा के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की थी।

Updated on: 03 Aug 2017, 01:12 PM

मुंबई:

गुजरात राज्यसभा चुनाव में नोटा (किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना) के इस्तेमाल पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने 8 अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में नोटा के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस से पूछा, 'चुनाव आयोग के जनवरी 2014 के अधिसूचना पर सवाल उठाने में इतनी देरी क्यों की?'

अजहर मसूद को बैन किए जाने के प्रस्ताव पर चीन ने फिर अटकाया रोड़ा (फाइल फोटो)
अजहर मसूद को बैन किए जाने के प्रस्ताव पर चीन ने फिर अटकाया रोड़ा (फाइल फोटो)

चीन ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आतंकी घोषित किए जाने के प्रस्ताव को फिर से रोक दिया है। मसूद अजहर पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रहा है।

शोपियां में सेना पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)
शोपियां में सेना पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार देर सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक मेजर समेत दो जवान शहीद हो गए। वहीं कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

कर्नाटक में आयकर विभाग की रेड को लेकर आज भी संसद में हंगामे के आसार (फाइल फोटो)
कर्नाटक में आयकर विभाग की रेड को लेकर आज भी संसद में हंगामे के आसार (फाइल फोटो)

कर्नाटक में गुजरात के कांग्रेसी विधायकों की देख-रेख में लगे मंत्री के घर पर पड़े आयकर विभाग के छापे को लेकर संसद में आज फिर से हंगामा हुआ। बुधवार को आयकर विभाग ने कर्नाटक के मंत्री शिव कुमार के यहां छापा मारा था। गुरुवार को भी शिवकुमार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

IND vs SL
IND vs SL

अच्छे फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया अब तक शिखर धवन और लोकेश राहुल के तौर पर दो विकेट गंवा चुकी है।

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी (फाइल फोटो)
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी (फाइल फोटो)

कर्नाटक के बिजली मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की कार्रवाई जारी है। आईटी ने गुरुवार को शिवकुमार के दिल्ली स्थित चार ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं मैसूर में शिवकुमार के ससूर के घर पर भी आईटी ने छापेमारी की है।

डोकाला इलाके में अभी भी ड़टें है भारतीय जवान (फाइल फोटो)
डोकाला इलाके में अभी भी ड़टें है भारतीय जवान (फाइल फोटो)

भारत ने चीन के उस दावे को गलत करार दिया है जिसमें कहा गया था कि डाकोला इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों की संख्या में कटौती हुई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से इस इलाके में भारत-चीन की सीमा आमने सामने हैं।

कांग्रेस को BJP का साथ, चुनाव आयोग से NOTA को तत्काल हटाने की मांग (फाइल फोटो)
कांग्रेस को BJP का साथ, चुनाव आयोग से NOTA को तत्काल हटाने की मांग (फाइल फोटो)

राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में नोटा के इस्तेमाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अब कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के दो टैक्स स्लैब 12 फीसदी और 18 फीसदी को मिलाकर एक किए जाने के संकेत दिए हैं।

इंस्टाग्राम फोटो
इंस्टाग्राम फोटो

मायानगरी में बीती रात को एक अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों ने खूब चार चांद लगाया। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय से लेकर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने जलवे बिखेरे। लेकिन सभी की निगाहें बच्चन फैमिली पर टिकी रही।