logo-image

राजनाथ से असहमत यशवंत और पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें

सिन्हा ने कहा है कि आज देश में रोजगार की कमी है क्येंकि देश की अर्थव्यवस्था कमज़ोर हो रही है।

Updated on: 28 Sep 2017, 02:23 PM

नई दिल्ली:

यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर रोजगार में कमी और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है और अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं। सिन्हा ने कहा है कि आज देश में रोजगार की कमी है क्येंकि देश की अर्थव्यवस्था कमज़ोर हो रही है। लेकिन इसके लिए सिर्फ पहले की सरकार को ही दोष नहीं दिया जा सकता।

गिरती अर्थव्यवस्था पर अब बोली शिवसेना, बीजेपी पर कसा तंज
गिरती अर्थव्यवस्था पर अब बोली शिवसेना, बीजेपी पर कसा तंज

गिरती अर्थव्यवस्था पर छिड़ी बहस के बीच अब शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है उसने साल भर पहले ही यह बात कह दी थी, तब उसे देशद्रोही कहा गया। अब ऐसा ही यशवंत सिन्हा के साथ भी होगा।

BSF की शहीद जवान को श्रद्धांजलि
BSF की शहीद जवान को श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोर में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान रमीज़ अहमद की घर में घुसकर नृशंस हत्या के बाद शहीद जवान के अंतिम यात्रा पर बीएसएफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (विदेश मंत्री, पाकिस्तान)
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (विदेश मंत्री, पाकिस्तान)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि उन्हें पाकिस्तान में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बदले 2014 पेशावर स्कूल हमले के लिए जिम्मेदार और अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आतंकवादी को देने का प्रस्ताव मिला था।

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम इस सीरीज में 3-0 से पहले ही अजेय बढ़त ले चुकी है।

जयंत सिन्हा, उड्डयन राज्य मंत्री (फाइल फोटो)
जयंत सिन्हा, उड्डयन राज्य मंत्री (फाइल फोटो)

उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने टाइम्स ऑफ इंडिया में ब्लॉग लिख कर यशवंत सिन्हा के उस लेख का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'अब बोलना होगा।'

जयंत सिन्हा से चिदंबरम के तल्ख सवाल- फिर क्यों गिरी GDP ?
जयंत सिन्हा से चिदंबरम के तल्ख सवाल- फिर क्यों गिरी GDP ?

यंत सिन्हा के टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे लेख के बाद कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने आर्थिक नीति पर उनकी सफाई की तुलना पीआईबी प्रेस रीलिज से की है।

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो के किराये में एक अक्टूबर से होने वाली बढ़ोतरी को जनविरोधी करार दिया है। केजरीवाल ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को एक किराया बढ़ाए जाने से रोकने के उपाय निकालने को कहा है।

ओत्तावियो क्वात्रोकी (इतावली कारोबारी)
ओत्तावियो क्वात्रोकी (इतावली कारोबारी)

बोफोर्स घोटाले में सीबीआई ने एक बड़ा ख़ुलासा किया है। सीबीआई के मुताबिक यूपीए सरकार के पास एक विकल्प था जिसके तहत इतावली कारोबारी ओत्तावियो क्वात्रोकी के बैंक खातों से पैसे की निकासी पर लगी रोक को जारी रखा जा सकता था। लेकिन तत्कालीन सरकार ने उस रोक को हटा लिया।