logo-image

Rafale Deal : सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले की करेगा समीक्षा! सुनवाई पर विचार करने को राजी

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, अभी तारीख तय करना मुश्किल है, फिर भी वो इस पर विचार करेंगे.

Updated on: 21 Feb 2019, 11:59 AM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर दिए गए अपने फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए हामी भर ली है. अधिवक्‍ता प्रशांत भूषण ने इस मामले में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, अभी तारीख तय करना मुश्किल है, फिर भी वो इस पर विचार करेंगे. उन्‍होंने कहा- राफेल से संबंधित सभी याचिकाओं की सुनवाई के लिए जजों की बेंच का गठन करना जरूरी है.

राफेल पर 14 दिसंबर के फैसले पर चार याचिकाएं दाखिल की गई हैं. पहली संशोधन याचिका केंद्र सरकार द्वारा दाखिल की गई, जिसमें कहा गया है कि कोर्ट के फैसले में CAG रिपोर्ट संसद के सामने रखी गई वाली टिप्पणी सही होनी चाहिए. इसके अलावा प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी ने पुनर्विचार याचिका में अदालत से राफेल आदेश की समीक्षा करने को कहा था, जिसमें कहा गया कि सरकार ने राफेल जेट का अधिग्रहण करने के लिए निर्णय लेने की सही प्रक्रिया का पालन किया है.