logo-image

जयललिता बनी रहेंगी मुख्यमंत्री, पन्नीरसेल्वम संभालेंगे उनके विभाग

जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उन सारे विभागों को वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिया है, जो जयललिता के पास थे। लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि अन्नाद्रमुक प्रमुख ही मुख्यमंत्री रहेंगी।

Updated on: 12 Oct 2016, 07:22 AM

चेन्‍नई:

जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उन सारे विभागों को वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिया है, जो जयललिता के पास थे। लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि अन्नाद्रमुक प्रमुख ही मुख्यमंत्री रहेंगी।

ये बदलाव जयललिता की सहमति से ही किया गया है। राजभवन की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 166 के खंड तीन के तहत तमिलनाडु के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा देखे जा रहे विषयों को ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिया है। जयललिता के पास पुलिस, गृह और सामान्य प्रशासन सहित कई अन्य विभागों की जिम्मेदारी है।  

गौरतलब है कि जयललिता पिछले तीन सप्ताह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। राज भवन ने कहा कि जयललिता के कामकाज फिर से संभालने तक यह व्यवस्था रहेगी, वह मुख्यमंत्री बनी रहेंगी।

जयललिता की बीमारी के कारण राज्य में प्रशासन ठप पड़ हुआ है। उधर डीएमके ने मांग की थी कि राज्यपाल को प्रशासनिक फैसले लेना चाहिये। 

बीजेपी के शीर्ष नेता अमित शाह और अरुण जेटली बुधवार को अपोलो अस्पताल जाएंगे। जहां वह मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे।

इससे पहले भी पनीरसेल्वम राज्य की कुर्सी संभाल चुके हैं। भ्रष्टाचार मामले में जब जयललिता को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी तब पनीरसेल्वम को सीएम पद का प्रभार सौंपा गया था।