logo-image

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी तूफान और बारिश की आशंका, रहें अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में धूल भरी आंधी और भारी बारिश के साथ तूफान की आशंका है।

Updated on: 27 Jun 2018, 10:58 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में धूल भरी आंधी और भारी बारिश के साथ तूफान के आने की आशंका है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तूफान की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, यूपी के मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, लखीमपुर खेरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, जालौन, इटावा, औरैया, गोंडा, बस्ती, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सुलतानपुर में तूफान की आशंका है।

इन इलाकों में तेज धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

इसके अलावा दूसरे राज्यों में भी बारिश और तूफान की आशंका है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि इसी महीन के शुरुआत में उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आए आंधी-तूफान में 24 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

और पढ़ें: भारी बारिश के चलते हाइवे से फिसल नदी में गिरी कार, 4 लोग लापता