logo-image

कठुआ गैंगरेप: बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा मंत्रियों का आरोपियों का समर्थन करना गलत, गठबंधन सुरक्षित

राम माधव ने कहा, हमने, राज्य सरकार और पुलिस ने इस मामले में बेहद तेजी से काम किया। लेकिन फिर भी कांग्रेस इस मामले का राजनीतिकरण करने में जुटी हुई है।

Updated on: 13 Apr 2018, 11:37 PM

नई दिल्ली:

कठुआ गैंगरेप मामले में आरोपियों का समर्थन करने वाले बीजेपी के दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि भीड़ के दबाव में ऐसे कार्यक्रम में उनका शामिल होना अविवेकपूर्ण फैसला था। मैं जल्द से से जल्द जम्मू कश्मीर जाउंगा और बीजेपी इस मामले को लेकर जांच में पूरा सहयोग करेगी।

राम माधव ने कहा, 'हमने राज्य सरकार और पुलिस ने इस मामले में बेहद तेजी से काम किया। लेकिन फिर भी कांग्रेस इस मामले का राजनीतिकरण करने में जुटी हुई है।'

राम माधव ने आरोप लगाया कि घटना के बाद राज्य में जो हिंसक आंदोलन हो रहे हैं उसके पीछे कांग्रेस का हाथ है।

गैंगरेप के मामले पर बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के भविष्य को लेकर राम माधव ने कहा, 'गठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हमलोग लगातार सीएम महबूबा मुफ्ती के संपर्क में है।'

बीजेपी महासचिव राम माधव के मुताबिक, 'आरोपियों के समर्थन वाली घटना में दोनों मंत्रियों के शामिल होने को लेकर सीएम महबूबा मुफ्ती का अपना स्टैंड है और बीजेपी इस मामले को गंभीरता से देखेगी।'

और पढ़ें: कठुआ और उन्नाव रेप मामले पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेटियों को मिलेगा इंसाफ

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने हमें खुद इस मामले में कड़ा कार्रवाई करने का सुझाव दिया है ताकि आम लोगों में इसका सकारात्मक संदेश जाए।

गौरतलब है कि कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंग रेप और उसके बाद उसकी हत्या करने के मामले के आरोपियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में शामिल होने वाले बीजेपी के दो मंत्रियों चौधरी लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप पर SC का आदेश, पेशी से वकील को कोई नहीं रोक सकता