logo-image

मोदी, हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच रेल, बस सेवा का शुभारंभ किया

पीएम मोदी और शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के रेल और एक सड़क परियोजना का उद्घाटन किया।

Updated on: 08 Apr 2017, 05:32 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने शनिवार को संयुक्त रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच नई रेल और बस सेवाएं शुरू की और दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के बीच एक पुराना रेल मार्ग बहाल किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, 'दोनों नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दो रेल और एक सड़क संपर्क परियोजना का उद्घाटन किया।'

दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैत्री एक्सप्रेस रेलगाड़ी लॉन्च की, जो कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना के बीच चलेगी और साथ ही खुलना से होते हुए कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली एक बस सेवा भी लॉन्च की।

और पढ़ें: शिखर वार्ता: भारत ने बांग्लादेश को इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए दी 4.5 अरब डॉलर की मदद, कुल 22 समझौतों पर हुए साइन

दोनों नेताओं ने उत्तरी बंगाल के राधिकापुर और बांग्लादेश के बिरल के बीच बंद हो चुके रेल मार्ग को भी बहाल किया।

इससे पहले द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

दोनों नेताओं ने बांग्लादेश के संस्थापक और हसीना के पिता शेख मुजिबुर्रहमान की आत्मकथा 'अनफिनिश्ड मेमोएर्स' का हिंदी अनुवाद भी जारी किया।

और पढ़ें: चीन की नाराजगी के बाद तवांग में बोले धर्म गुरु दलाई लामा, कहा- मैं मार्क्सवादी हूं

इसे भी पढ़ें: गंभीर, क्रिस लिन की रिकॉर्ड साझेदारी, कोलकाता ने गुजरात को 10 विकेट से हराया