logo-image

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में अस्पताल पर हमला कर साथी को ले भागे आतंकी, 2 पुलिसकर्मी शहीद

लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को अस्पताल लेकर आ रहे पुलिस दल पर आतंकियों ने हमला कर आतंकी को फरार होने में मदद की।

Updated on: 07 Feb 2018, 10:25 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने महाराजा हरि सिंह अस्पताल पर हमला कर अपने साथी आतंकी को ले भागे। इस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए हैं।

अस्पताल की पार्किंग में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने पुलिस टीम पर उस वक्त हमला कर दिया जब कई सालों से जेल में बंद पाकिस्तान आतंकी को स्वास्थ्य जांच के लिए पुलिस जेल से अस्पताल लाई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी अपने साथी नावीद जाट उर्फ अबू हंजुला के साथ मौके से फरार हो गए।

हमले के बाद अधिकारियों ने पूरे श्रीनगर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। 

अधिकारी ने उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि फरार होने से पहले फरार हुए आतंकी ने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली थी।

अस्पताल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। लश्कर-ए-तैयबा के उस आतंकवादी का पता लगाने के लिए वाहनों की तलाशी ली जा रही है, जिसे पिछले साल शोपियां जिले से गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़ें: आर्मी के वाइस-चीफ बोले - हम नहीं हमारा एक्शन बोलेगा, पाकिस्तान को हुआ भारत से ज्यादा नुकसान