logo-image

फारूक बोले, भारत से संबंध सुधारने के लियेे आतंकवाद रोके पाकिस्तान, नहीं तो होंगे बुरे परिणाम

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिये पाकिस्तान को आतंकवाद को रोकने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यदि ऐसा नहीं करता है तो उसे इसका परिणाम भुगताना होगा।

Updated on: 10 Feb 2018, 03:16 PM

नई दिल्ली:

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिये पाकिस्तान को आतंकवाद को रोकने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यदि ऐसा नहीं करता है तो उसे इसका परिणाम भुगताना होगा।

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री कैंप पर शनिवार तड़के हुए आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए और 2 घायल है। आतंकियों को मार गिराने के लिए एयरफोर्स के पैरा कमांडो भेजे गए हैं।

जाली काट कर जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित इस कैंप में घुसे आतंकियों ने सुबह 4.55 बजे से ग्रेनेड फेंकने और गोली चलानी शुरू कर दी थी। जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। जानकारी के मुताबिक, 3-4 आतंकी कैंप के एक क्वार्टर में घुस आए है।

राज्य में बढ़ते आतंकी हमलों की वारदात पर प्रतिक्रिया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब इस तरह की या आतंकी घटना न होती हो, ये सब पाकिस्तान की तरफ से ही आ रहा है। अगर पाकिस्तान भारत से संबंधों को बेहतर करना चाहता है तो उसे आतंकवाद पर रोक लगानी होगी या फिर इसका बुरा परिणाम भी हो सकता है।'

और पढ़ें: पीएम मोदी पहुंचे फिलिस्तीन, पश्चिम एशिया में शांति पर हो सकती है चर्चा

कश्मीर में हालात को बेहतर करने के लिये बातचीत का रास्ता अपनाने की सलाह देने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कभी भारत पर तो कभी पाकिस्तान पर सवाल उठाया है।

और पढ़ें: आतंकवाद रोके पाक, तभी सुधरेंगे भारत से संबंध: फारूक अब्दुल्ला