logo-image

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अब चढ़ाएंगे 'सोने की मूंछ', पहले चढ़ाए थे पांच करोड़ के जेवरात

चंद्रशेखर राव ने कुछ ही दिनों पहले भगवान वेंकटेश को 14.20 किलोग्राम का सोने का नेकलेश और 4.45 किलोग्राम के अन्य जेवरात चढ़ाए थे।

Updated on: 24 Feb 2017, 01:56 PM

नई दिल्ली:

हाल में सरकारी खजाने से तिरुपति बालाजी मंदिर में पांच करोड़ रुपये की कीमत के जेवरात चढ़ाने के लिए विवादों में आए तेंलगाना के सीएम चंद्रशेखर राव अब महबूबाबाद जिले के कुरावी में भगवान वीरभद्र स्वामी के मंदिर में अपना व्रत पूरा करने के लिए सोने की मूंछ चढ़ाई।

इस मूंछ की कीमत 75 हजार रुपए बताई जा रही है। कुरावी जाने से पहले राव कीसारा में एक अन्य प्रसिद्ध शिव मंदिर में गए और वहां पूजा की।

इससे पहले चंद्रशेखर राव ने कुछ ही दिनों पहले भगवान वेंकटेश को 14.20 किलोग्राम का सोने का नेकलेश और 4.45 किलोग्राम के अन्य जेवरात चढ़ाए थे।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने सरकारी खजाने से वेंकटेश्वर मंदिर में चढ़ाया 5 करोड़ का सोना

इसके बाद विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि अपनी व्यक्तिगत मंशा को पूरा करने के लिए सीएम ने सरकारी खजाने का इस्तेमाल कर रहे हैं।