logo-image

तमिलनाडु में योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया, एक्सप्रेस-वे के खिलाफ प्रदर्शन में किसानों से जा रहे थे मिलने

तमिलनाडु में 8-लेन सलेम चेन्नई एक्सप्रेस-वे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Updated on: 08 Sep 2018, 01:13 PM

चेन्नई:

तमिलनाडु में 8-लेन सलेम चेन्नई एक्सप्रेस-वे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में 10,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के खिलाफ योगेंद्र यादव शनिवार को किसानों से मिलने जा रहे थे तभी उन्हें हिरासत में लिया गया। योगेंद्र यादव ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें किसानों से मिलने के लिए रोका गया और उनके साथ मारपीट भी की गई।

योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया, 'तमिलनाडु पुलिस ने चेन्गाम पुलिस स्टेशन में मुझे और मेरी टीम को हिरासत लिया। हम यहां 8-लेन वे के खिलाफ आंदोलन के लिए आमंत्रित होने पर आए थे। हमें किसानों से मिलने के लिए रोका गया, फोन छीना गया, मारपीट की गई और पुलिस वैन में धकेला गया।'

उन्होंने कहा, 'मैंने तिरुवन्नामलाई के जिलाधिकारी कांडासामी से अधिग्रहण और 8-लेन वे के लिए पुलिस अतिक्रमण के शिकायत के बारे में बात की। उन्होंने किसी भी तरह से पुलिस हस्तक्षेप से इंकार किया। फोन कॉल के मिनटों बाद पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया।'

योगेन्द्र यादव ने कहा, 'तिरुअन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक ने मुझे कहा कि मेरी उपस्थिति से कानून व्यवस्था बिगड़ सकता है, अशांति फैल सकती है इसलिए मुझे हिरासत में लिया गया। मैंने कहा कि मैं सिर्फ किसानों के घरों में जाऊंगा लेकिन एसपी ने कहा कि मुझे नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसा लगता है, गांधी का सविनय अवज्ञा ही सिर्फ एक तरीका है।'

और पढ़ें : पीएम मोदी ने वोट लेने से पहले Pok को भारत का हिस्सा बनाने की कही थी बात, अब दें जवाब: शिवसेना

बता दें कि सलेम चेन्नई एक्सप्रेस-वे किसानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए समस्या पैदा कर रहा है। एक्सप्रेस-वे के कारण कई लोगों को अपनी जमीन खोने का डर है।