logo-image

तमिलनाडु: कोयंबटूर में दर्दनाक हादसा, नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

हादसे में दो बच्चियों समेत एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई.

Updated on: 13 Mar 2019, 12:54 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग एक धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. अधिकारियों के मुताबिक कोयंबटूर के पोलाची में बुधवार तड़के एक कार नहर में गिर गई. हादसे में दो बच्चियों समेत एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि शहर के मसकलिपलयम निवासी परिवार पलानी पहाड़ी मंदिर की यात्रा से लौट रहा था. इसी दौरान केडिमेडु में कार के ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार नहर में गिर गई.

और पढ़ें: मुजफ्फरनगर दंगा : अपने भाइयों की हत्या का मुख्य गवाह अशफाक का मर्डर

बताया जा रहा है कि परम्बिकुलम-अलियार प्रॉजेक्ट कैनाल में कार गिर गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ जिला और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान मृतकों के शव नहर से बाहर निकाले गए. शवों को पोलाची जनरल हॉस्पिटल में रखा गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच कर रही है.

वहीं कर्नाटक के हसम जिले में भी एक कार और बस की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है औरर 4 घायल हो गए है.