logo-image

स्टॉकहोम आतंकी हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, किसी भारतीय को नुकसान नहीं, हेल्पलाइन नंबर जारी

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं स्वीडन स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में हूं। ये हमला भारतीय दूतावास के बेहद करीब हुआ है

Updated on: 08 Apr 2017, 08:46 AM

नई दिल्ली:

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में भारतीय दूतावास के पास हुए आतंकी हमले में किसी भी भारतीय अधिकारी या नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ये जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं स्वीडन स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में हूं। ये हमला भारतीय दूतावास के बेहद करीब हुआ है। लेकिन हमारे सभी अधिकारी सुरक्षित हैं।

स्टॉकहोम में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर 0768982764 और 0734262097 भी जारी किया है।

स्वीडिश पुलिस के मुताबिक इस आतंक हमले में 4 लोगों की मौत हुई है जबकि 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं। शुक्रवार को हुई इस घटना में पहले तो एक अनियंत्रित कार ने सेंट्रल स्टॉकहोम में सड़क पर चल रहे पैदल यात्रियों को कुचल दिया और फिर लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे।

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफ़ेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा , 'जो घटना हुई है ये दिखाता है कि ये एक आतंकी वारदात है।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को भी नहीं थी पीएम मोदी के काफिले की जानकारी, शेख हसीना की अगवानी के लिए पहुंचे

स्वीडन पर हुए इस हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताते हुए कहा कि हम इस दुख के घड़ी में स्वीडन के साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ेंं: पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर शेख हसीना को लेने पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट