logo-image

दिल्ली में फिर पिटे स्वामी ओम, नाथूराम गोडसे जयंती में थे मुख्य अतिथि

कुछ लोगों के विरोध जताते ही चारों तरफ से स्वामी ओम के खिलाफ आवाजें उठने लगी और देखते ही देखते स्वामी ओम पर भीड़ लात घूसों की बरसात कर दी।

Updated on: 19 May 2017, 11:31 PM

highlights

  • दिल्ली में फिर पिटे स्वामी ओम
  • गोडसे की जयंती में थे मुख्य अतिथि

 

नई दिल्ली:

स्वामी ओम के साथ एक बार फिर मारपीट की घटना घटी है। दिल्ली के थाना रणहौला इलाके के विकास नगर स्थित सत्यम वाटिका में नाथूराम गोडसे जयंती का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बिगबॉस सीजन-10 के स्वामी ओम बाबा को बुलाया गया था।

स्वागत के लिए जैसे ही बाबा को मंच पर बुलाया गया तो भीड़ में मौजूद कुछ लोग भड़क गए। उन लोगों का कहना था कि गोडसे की जयंती पर ऐसे लोगों को बुलाकर उनका अपमान किया गया है।

कुछ लोगों के विरोध जताते ही चारों तरफ से स्वामी ओम के खिलाफ आवाजें उठने लगी और देखते ही देखते स्वामी ओम पर भीड़ लात घूसों की बरसात कर दी।

इसके बाद जब वे अपनी कार में सवार होकर वहां से जाने लगे तो लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया। इस हमले में कार का ड्राइवर भी घायल हो गया।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें