logo-image

कुलभूषण जाधव मामला: शशि थरुर की मदद लेने की ख़बरों का सुषमा स्वराज ने किया खंडन, कहा- मेरे मंत्रालय में काबिल लोगों की कमी नहीं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव केस पर कांग्रेस नेता शशि थरुर की मदद से ड्राफ्ट तैयार कराने की ख़बरों का खंडन किया है। विदेश मंत्री ने इस मामले पर ट्विटर पर ट्वीट के ज़रिए इन ख़बरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि उनके मंत्रालय में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।

Updated on: 12 Apr 2017, 12:21 PM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव केस पर कांग्रेस नेता शशि थरुर की मदद से ड्राफ्ट तैयार कराने की ख़बरों का खंडन किया है। विदेश मंत्री ने इस मामले पर ट्विटर पर ट्वीट के ज़रिए इन ख़बरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि उनके मंत्रालय में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।

एक अंग्रेजी टेलीविजन की इस रिपोर्ट पर सुषमा स्वराज का जवाब आया है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार और फांसी की सज़ा पाए, भारतीय नागरिक और नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव की रिहाई के सिलसिले में विदेश मंत्रालय ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कांग्रेस नेता शशि थरुर की सहायता ले सकता है।

इस रिपोर्ट में कहा गया था, 'शशि थरूर, कांग्रेस और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक, नरेंद्र मोदी सरकार को कुलभूषण जाधव पर एकजुटता के वक्तव्य का मसौदा तैयार करेंगे। इस बयान को दोनों हाउस द्वारा अपनाया जाएगा।'

इस रिपोर्ट्स के बाद सुषमा स्वराज की ओर से इस मामले पर टिप्पणी की मांग की गई थी। जिसके बाद विदेश मंत्री का इस मामले पर जवाब आया है।
बता दें कि कुलभूषण जाधव मामले पर संसद ने एकजुटता दिखाई है और पाकिस्तान की निंदा की है।

जाधव की रिहाई को लेकर सरकार के साथ खड़े हुए विपक्षी दल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मांगी थरूर से मदद

जाधव 2016 मार्च से पाकिस्तान की गिरफ्त में है और उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया है। जिसे पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा करने के लिए फांसी की सजा सुनाई थी।

अधिकांश देशों में आपराधिक या जासूसी संबंधी कानूनों के पर्यवेक्षक और विशेषज्ञों के मुताबिक जाधव के खिलाफ मौत की सजा वियना कन्वेंशन के अनुच्छेद 36 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो हर सरकार को ऐसे मामलों में विदेशी राष्ट्र को कांसुलर की पहुंच प्रदान करने का हक देता है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें