logo-image

सुषमा स्वराज ने किया साफ, नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की अस्ताना में नहीं होगी मुलाकात

स्वराज ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अस्ताना में शंघाई कॉरपोरेश ऑर्गनाइजेशन (SCO) के होने वाले समिट में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।'

Updated on: 05 Jun 2017, 09:14 PM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ किया है कि कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की द्विपक्षीय मुलाकात नहीं होगी। दरअसल, दोनों नेता अस्ताना में एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं।

स्वराज ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अस्ताना में शंघाई कॉरपोरेश ऑर्गनाइजेशन (SCO) के होने वाले समिट में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।'

यह समिट 8 और 9 तारीख को अस्ताना में होनी है। सुषमा ने कहा, 'न ही हमारे ओर और न ही उनकी ओर से कोई योजना बनाई गई है।'

भारत सरकार पहले से ही साफ करती आई है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। बता दें कि भारत और पाकिस्तान इस बार SCO के पूर्ण सदस्य बन जाएंगे। इस समिट में भारत की ओर से पीएम मोदी जबकि पाकिस्तान की ओर से नवाज शरीफ हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: सुषमा की डोनल्ड ट्रंप को दो टूक, कहा- किसी लालच या दबाव में समझौते से नहीं जुड़े

इसके अलावा इस समिट में चीनी राष्ट्रपति शि जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को भी हिस्सा लेना है। बता दें कि SCO में अन्य सदस्य देशों में चीन, कजाकिस्तान, किर्जिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इसका गठन आतंक और सेंट्रल एशिया में नशे के खिलाफ लड़ाई के लक्ष्य से हुआ था।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल: सुषमा ने पाक को सुनाई खरी-खरी, कहा- बातचीत में किसी और का हस्तक्षेप मंजूर नहीं