logo-image

मज़ाकिया ट्वीट पर सुषमा स्वराज का शानदार जवाब, मंगल ग्रह पर भी बचाएगा भारतीय दूतावास

अब विदेश मंत्रालय मंगल ग्रह से भी बचा लाएगा भारतीय नागरिक को। यह शानदार बात खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कही है।

Updated on: 08 Jun 2017, 12:39 PM

नई दिल्ली:

अब अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे है तो घबराइए मत विदेश मंत्रालय आपको वहां पर भी आपकी मदद के लिए हाजिर होगा। यह बात खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की है। सुषमा स्वराज ने यह शानदार बात एक मज़ाकिया ट्वीट के जवाब में कही है। 

करन सैनी नाम के एक व्यक्ति ने विदेश मंत्री से ट्वीटर पर मदद मांगी और उसे सुषमा स्वराज का जवाब कुछ यूं मिला।

मज़ाकिया लहजे में करन सैनी ने सुषमा स्वराज को ट्वीट किया, '@SushmaSwaraj मैं मंगल ग्रह पर फंसा हुआ हूं। मंगलयान से 987 दिन पहले भेजा गया खाना ख़त्म हो रहा है। मंगलयान-2 कब भेजा जाएगा? @isro'

इसका जवाब विदेश मंत्री ने तुरंत ट्वीट कर दिया। सुषमा स्वराज ने लिखा, 'अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे हैं तो वहां भी भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा।'

सुषमा स्वराज का यह जवाब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 742 बार रीट्वीट किया जा चुका है जबकि 1,632 लाइक्स मिल चुके हैं।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें