logo-image

सुषमा ने दिखाई दरियादिली, 3 साल की पाकिस्तानी बच्ची को दिया मेडिकल वीजा

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि वो दो पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा उपलब्ध कराएगा, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक जिसका लीवर ट्रास्प्लॅानटेशन होना है और दूसरी 3 साल की लड़की है जिसे ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता है।

Updated on: 07 Oct 2017, 11:19 AM

New Delhi:

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि वो दो पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा उपलब्ध कराएगा, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक जिसका लीवर ट्रास्प्लॅानटेशन होना है और दूसरी 3 साल की लड़की है जिसे ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता है।

आपको बता दें सुषमा स्वराज ने बताया कि लाहौर निवासी उज्जर हुमायूं के अनुरोध पर भारत सरकार उनकी 3 साल की बेटी के ओपन हार्ट सर्जरी के लिए मेडिकल वीजा दे रही है।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार की DMRC को चेतावनी, मेट्रो किराया बढ़ा तो होगी कार्रवाई

स्वराज ने ट्वीट में कहा, 'हम भारत में आपकी 3 साल की बेटी के ओपन हार्ट सर्जरी के लिए वीजा जारी कर रहे हैं। साथ ही हम उसके अच्छे स्वास्थय के लिए भी प्रार्थना करते हैं।'

सुषमा स्वराज ने नूरमा हबीब के अनुरोध का भी सकरात्मक जवाब देते हुए उनके पति के लीवर ट्रास्प्लॅानट के लिए मेडिकल वीजा उपलब्ध कराया है। गौरतलब है कि दो देशों के बीच तीखे संबंधों के बावजूद स्वराज ने कई मौके पर सहानुभूतिक तौर पर मेडिकल वीजा उपलब्ध कराया है।

यह भी पढ़ें : डोनल्ड ट्रंप पाकिस्तान भेजेंगे दूत, आतंकवाद पर देंगे कड़ा संदेश