logo-image

आम आदमी पर पड़ी महंगाई का मार, एक बार फिर बढ़े डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट

जहां मंगलवार को दिल्ली में पट्रोल 23 पैसे की वृद्धि के साथ 82.26 रुपये प्रति लीटर हो गया था, वहीं हुधवार को डीजल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद इसका दाम बढ़कर 74.35 रुपये प्रति लीटर हो गया।

Updated on: 10 Oct 2018, 07:05 AM

नई दिल्ली:

देश में बढ़ती तेल की कीमतों से परेशान आम आदमी का जेब पर लगातार पांचवे दिन भार बढ़ गया है, हालांकि बुधवार को सिर्फ डीजल के दाम में वृद्धि हुई है, जबकि पेट्रोल के दामों में कोई फर्क नहीं आया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर तेजी आ गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को सिर्फ डीजल के दामों में बढ़ोतरी की.

जहां मंगलवार को दिल्ली में पट्रोल 23 पैसे की वृद्धि के साथ 82.26 रुपये प्रति लीटर हो गया था, वहीं हुधवार को डीजल के दाम में 24 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद इसका दाम बढ़कर 74.35 रुपये प्रति लीटर हो गया.

कोलकाता में पेट्रोल मंगलवार को 84.09 रुपये प्रति लीटर था और जबकि यहां भी डीजल के दामों में 24 पैसे की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद डीजल 76.20 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 25 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 77.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चेन्नई में डीजल के दामों में सबसे ज्यादा 26 पैसे की वृद्धि दर्ज हुई, जिसके बाद बुधवार को डीजल 78.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा अनुबंध मंगलवार को इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर 0.34 डॉलर यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

वहीं न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.