logo-image

नवजोत सिद्धी रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट रोडरेज मामले में कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर फैसला सुनाएगी। इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उन्‍हें तीन साल की सजा सुनाई थी।

Updated on: 15 May 2018, 10:24 AM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट रोडरेज मामले में कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर फैसला सुनाएगी। इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने उन्‍हें तीन साल की सजा सुनाई थी।

इस मामले में जस्टिस जे चेलमेश्वर और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने 18 अप्रैल को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

नवजोत सिंह सिद्धू का दावा है कि गुरनाम सिंह की मौत की वजह रोडरेज नहीं था और इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में भी की गई है।

साल 1988 में पटियाला में शेरनाला गेट चौराहे के पास सिद्धू और रुपिंदर सिंह संधू कार में बैठे हुए थे और दो साथियों के साथ बैंक से निकले गुरनाम सिंह ने उन्हें गाड़ी हटाने के लिये कहा और इसी को लेकर कहासुनी हुई। नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरनाम की पिटाई कर दी थी जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

और पढ़ें: गोवा मणिपुर से सीख, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता भेजे कर्नाटक