logo-image

बहुविवाह और निकाह हलाला की सुनवाई करने को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और विधि आयोग को नोटिस जारी

ट्रिपल तलाक पर ऐतिहासिक फैसला दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट अब बहुविवाह और हलाला की सुनवाई करने को तैयार हो गया है।

Updated on: 26 Mar 2018, 04:35 PM

highlights

  • सुप्रीम कोर्ट अब बहुविवाह और हलाला की सुनवाई करने को तैयार हो गया है
  • सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ इन दोनों मामलों की सुनवाई करेगा

नई दिल्ली:

ट्रिपल तलाक पर ऐतिहासिक फैसला दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट अब इस्लाम में प्रचलित बहुविवाह और 'निकाह हलाला' की सुनवाई करने को तैयार हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ इन दोनों मामलों की सुनवाई करेगा।

कोर्ट में दायर चार याचिकाओं में बहुविवाह और हलाला को असंवैधानिक करार दिए जाने की मांग की गई है।

याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार और विधि आयोग को नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि मुस्लिमों में प्रचलित ट्रिपल तलाक को खत्म करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने बहुविवाह और निकाह हलाला के मामले की सुनवाई के विकल्प को खुला रखा था।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा इन बहुविवाद और 'निकाह हलाला' की सुनवाई के लिए एक नई संवैधानिक पीठ का गठन किया जाएगा।

बहुविवाह जहां मुस्लिमों को चार शादियां करने की इजाजत देता है वहीं निकाल हलाला वह प्रक्रिया है, जब कोई मुस्लिम महिला तलाक के बाद अपने तलाकशुदा पति से फिर से शादी करना चाहे तो उसे किसी अन्य पुरुष के साथ शादी करनी पड़ती है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने बहुमत से ट्रिपल तलाक को अंसवैधानिक करार दिया था।

और पढ़ें: डेटा लीक के आरोप के बाद गूगल प्ले स्टोर से कांग्रेस ने डिलीट किया एप