logo-image

सुप्रीम कोर्ट आज से शुरू करेगा इच्छामृत्यु की याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच मंगलवार से इच्छामृत्यु के पक्ष में लगाई गई याचिका पर सुनवाई करेगी। 5 जजों की संवैधानिक बेंच चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व में इसकी सुनवाई होगी।

Updated on: 10 Oct 2017, 09:24 AM

New Delhi:

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच मंगलवार से इच्छामृत्यु के पक्ष में लगाई गई याचिका पर सुनवाई करेगी। 5 जजों की संवैधानिक बेंच चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व में इसकी सुनवाई होगी।

इस बेंच में सीजेआई के अलावा जस्टिस एके सिकरी, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और अशोक भवन शामिल होंगे।

फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी जिसमें एक गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति जो कि डॉक्टर्स के मुताबिक अब कभी ठीक नहीं हो सकता, उसके लिए इच्छामृत्यु या दया मृत्यु की अपील की गई थी।

और पढ़ें: हनीप्रीत और डेरा चेयरपर्सन विपस्सना से आमने-सामने होगी पूछताछ

अदालत एक याचिका पर विचार करेगी जिसे एक एनजीओ ने लगाया है। एनजीओ ने इसे 'गरिमा के साथ मरने का अधिकार' 'यानी राइट टू डाय विथ डिग्निटी' देने की दलील दी है।

एनजीओ ने याचिका में कहा है कि संविधान के आर्टिकल 21 के तहत जिस तरह नागरिकों को जीने का अधिकार दिया गया है उसी तरह उसे मरने का भी अधिकार है।

और पढ़ें: मोदी सरकार और केजरीवाल की तनातनी के बीच मेट्रो रेल किराया बढ़ा