logo-image

स्पीड गवर्नर न लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खेहर ने राज्यों को लगाई फटकार, कहा- मजाक बना रखा है

स्पीड गवर्नर न लगाने के मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा आपको तब समझ में आएगा जब हम आपके मुख्य सचिव को यहां तलब कर लेंगे।

Updated on: 16 Jan 2017, 12:25 PM

नई दिल्ली:

सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों में स्पीड गवर्नर न लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को जमकर फटकार लगया। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस जे एस खेहर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपको तब समझ में आएगा जब हम आपके मुख्य सचिव को यहां तलब कर लेंगे।

सुनवाई के दौरान जस्टिस खेहर ने कहा, "आपको क्या लगता है, यहां कोई पंचायत चल रही है? आप सुप्रीम कोर्ट के साथ मजाक कर रहे हैं। आपको तब समझ में आएगा जब हम आपके मुख्य सचिव को यहां तलब कर लेंगे।"

कोर्ट ने अगली सुनवाई में आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम के परिवहन सचिवों को मौजूद रहने को कहा। इस मामले की सुनवाई 4 हफ्ते के लिए टल दी गई है।