logo-image

सुकमा हमला: राहुल का तंज, नक्सलवाद रोकने के लिए नोटबंदी से ज्यादा कारगर रणनीति अपनाएगी मोदी सरकार

राहुल ने मोदी सरकार पर तंज भरे लहजे में कहा कि नक्सलवाद रोकने के लिए नोटबंदी से ज्यादा कारगर रणनीति सरकार अपनाएगी।

Updated on: 26 Apr 2017, 07:17 AM

highlights

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधान निशाना
  • राहुल ने कहा, नक्सलवाद रोकने के लिए नोटबंदी से ज्यादा कारगर रणनीति सरकार अपनाएगी
  • राजनाथ सिंह ने कहा था, नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए हम रणनीति की समीक्षा करेंगे

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और नक्सली हमले के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने मोदी सरकार पर तंज भरे लहजे में कहा कि नक्सलवाद रोकने के लिए नोटबंदी से ज्यादा कारगर रणनीति सरकार अपनाएगी।

राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने सुना था कि नक्सलवाद से निपटने के लिए सरकार की ओर से नोटबंदी की रणनीति अपनाई गई थी। उम्मीद है कि अगली रणनीति थोड़ी और कारगर होगी।'

दरअसल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए हम रणनीति की समीक्षा करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो हम रणनीति में बदलाव करेंगे।

आपको बता दें की नोटबंदी की सफलता गिनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि इससे नक्सलवादियों की कमर टूट चुकी है।

और पढ़ें: सुकमा हमले के बाद सरकार की सफाई, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में नहीं उतारी जाएगी सेना

सोमवार को लगभग 300 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए थे।

गृहमंत्री ने मंगलवार सुबह सुकमा पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और शहीद होने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।

और पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और बीजेपी की नक्सलियों से है सांठगांठ 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें