logo-image

देश भर में LPG सिलिंडर हुआ महंगा, बिना सब्सिडी पर चुकाने होंगे 56 रु ज्यादा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी के कारण देश मे रसोई गैस के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है।

Updated on: 30 Jun 2018, 10:46 PM

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी के कारण देश मे रसोई गैस के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है।

शनिवार को घरेलू गैस में इस्तेमाल होने वाले सब्सिडाइज्ड सिलेंडर पर 2.71 रु की बढ़ोतरी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 55.50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से दाम में बढ़ोतरी के बाद अब सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में शनिवार आधी रात से 496.26/- पर मिलेगा। वहीं गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर ग्राहकों को कुल 754 रुपए का भुगतान करना होगा।

गौरतलब है कि तेल कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एलपीजी के मूल्य में संशोधन करती हैं। यह संशोधन पिछले महीने के औसत बेंचमार्क और विदेशी मुद्रा दर के आधार पर किया जाता है।

और पढ़ें: साध्वी प्राची के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया 'भोंदू', सोनिया से की जल्द शादी कराने की अपील

इसके बाद सब्स‍िडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 496.26, कोलकाता में 499.48, मुंबई 494.10 और चेन्नई में 484.67 रुपए में उपलब्ध होगा।

वहीं बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के लिए आपको दिल्ली में 754.00, कोलकाता में 781.50, मुंबई में 728.50 और कोलकाता में 770.50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

इससे पहले दिल्ली में सब्स‍िडी वाले सिलेंडर 493.55, कोलकाता में 496.65, मुंबई 491.31 और चेन्नई में 481.84 रुपए में उपलब्ध थे।

देशभर में नई कीमतें 1 जुलाई से लागू होंगी।

और पढ़ें: मंदसौर गैंगरेप पर मालिनी अवस्थी ने बॉलीवुड को घेरा, कहा- कठुआ पर चीखने वाले कहां गए?