logo-image

1000 किमी तक मारक क्षमता वाले सब-सोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण

1000 किमी तक मारक क्षमता वाले सब-सोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण

Updated on: 15 Apr 2019, 01:50 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय वैज्ञानिकों को सोमवार को एक और सफलता हासिल हो गई, जब 1000 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता वाले सब-सोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण कर लिया गया. तटीय राज्‍य ओडिशा में हुए इस सफल परीक्षण को वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्‍धि मानी जा रही है. इससे पहले दुनिया ने भारतीय वैज्ञानिकों का तब लोहा माना था, जब मिशन शक्‍ति (Mission Shakti) के तहत भारतीय ए-सैट ने एक उपग्रह का मार गिराया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मिशन शक्‍ति लांच होने की घोषणा की थी. मिशन शक्‍ति की सफलता पर देश को दिए गए अपने पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों द्वारा हासिल महत्‍वपूर्ण उपलब्‍धि की ओर ध्‍यान दिलाया. पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया- कुछ ही समय पहले भारत ने अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत खुद को अंतरिक्ष महादेश बन गया है. अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत अकेला देश है, जिसे यह बड़ी उपलब्‍धि हासिल हुई है.

उन्‍होंने बताया, अब से कुछ ही देर पहले एलईओ (LEO) लो ऑर्विट सेटेलाइट को भारत द्वारा निर्मित A-SAT सेटेलाइट ने मार गिराया है.